मरम्मत कार्य के चलते खिमलासा अंडरब्रिज बंद, गेट पर लगी भीड़

खिमलासा अंडरब्रिज के दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे होने के बाद गुरुवार को उनका मरम्मत कार्य किया गया। दिन भर अंडरब्रिज का कार्य चलने के कारण दिन भर रास्ता बंद रहा। जिस कारण गेट बंद होने की स्थिति में बड़ी संख्या में वाहनों की भीड़ लगी और जाम जैसे हालात बने। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के पास-पास बाइकों पर खड़े नजर आए। वहीं गेट बंद होने के दौरान राहगीर परेशान भी हुए।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व अधिक बारिश होने के कारण बस स्टैंड के पास खिमलासा रोड स्थित रेलवे लाइन पर बने अंडरब्रिज के दोनों तरफ मिट्टी बह जाने के कारण बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए थे। जिससे वाहनों के चैचिस टकरा रहे थे, वहीं बाइक से लोग गिर रहे थे। गुरुवार को इन गड्ढ़ों को भरने का कार्य किया गया।
जिस कारण दिन भर अंडरब्रिज बंद रहा और इस मार्ग से आवाजाही नही हो सकी। जिस कारण सभी छोटे-बड़े वाहन गेट से होकर ही निकले। ट्रेनों के निकलने के दौरान गेट बंद होने की स्थिति में गेट पर वाहनों की भीड़ जमा रही। बावजूद लोग भीड़ में भी बिना मास्क के नजर आए। न तो उन्हें अपनी न ही दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Khimlasa underbridge closed due to repair work, crowd at gate


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZqwitG

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मरम्मत कार्य के चलते खिमलासा अंडरब्रिज बंद, गेट पर लगी भीड़"

Post a Comment