बुजुर्ग महिला को अज्ञात जानवर 30 मीटर दूर तक खींचता ले गया, पैर से लेकर गर्दन तक खा लिया
मंडी बामोरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम इटैया में रोंगटे खड़े करने वाला एक दर्द विदारक हादसा हुआ है। इस गांव में रहने वाली एक 80 वर्षीय महिला को गुरुवार की सुबह एक अज्ञात जानवर खींचता हुआ करीब 30 मीटर दूर तक ले गया। बाद में बागड़ लगी होने के कारण वह आगे नहीं ले जा पाया तो पैर से लेकर गर्दन तक महिला को खा गया। महिला का क्षत-विक्षत शरीर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंडीबामोरा पुलिस चौकी प्रभारी मीनेश भदौरिया स्टाफ के साथ गांव पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को सिविल अस्पताल लाकर पीएम कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। यह घटना किस जानवर के द्वारा की गई है, जानकारी किसी को नहीं है।
चौकी प्रभारी एसआई भदौरिया ने बताया कि चौकी अंतर्गत ग्राम इटैया निवासी 80 वर्षीय महिला बेनीबाई पति लक्ष्मण सिंह कुशवाहा अपने घर की दहलान में सोती थी। गुरुवार को सुबह उठकर अपने खेरे में शौच के लिए गई थी। तभी अज्ञात जानवर महिला पर झपट पड़ा और करीब 30 मीटर तक खींचता हुआ ले गया। लेकिन उसके आगे खेरे की बागड़ लगी होने के कारण जानवर महिला को आगे नहीं ले जा सका, तो जानवर ने महिला को पैर से लेकर गर्दन तक खा लिया और भाग गया। जब परिजनों ने महिला को खोजा तो बुजुर्ग महिला का शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला।
चौकी प्रभारी भदौरिया ने बताया कि महिला के ऊपर किस जानवर ने हमला किया है अभी तक अज्ञात है। महिला के ऊपर लकड़बग्घा के द्वारा हमला करने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।
भानगढ़ पुलिस ने नई कार से पकड़ी 105 लीटर अवैध शराब
बीना| भानगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नई कार में बैठे 2 आरोपियों से 104 लीटर 760 मिली अवैध शराब पकड़ी है। अवैध शराब की कीमत 44 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
भानगढ़ थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि मुंगावली रोड से भानगढ़ की ओर आ रही एक सफेद कलर की कार एमपी 15 सीसी/ 0627 में 2 व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर मुखबिर के बताए हुए स्थान मुंगावली-भानगढ़ रोड से करौंदा सीसी रोड पर घेराबंदी कर दविस दी गई और उक्त वाहन को पकड़ा गया। जिसमें 2 व्यक्ति रीतेश पिता महेंद्र और बबलू यादव उम्र 22 साल एवं मुन्नू और मुलायम पिता होरल यादव उम्र 26 साल दोनों निवासी ग्राम करौंदा के वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में 12 पेटी अवैध शराब की मिली। जिसमें 5 पेटी लाल देसी मसाला, 245 पाव, कीमती 20 हजार एवं 7 पेटी सफेद देशी मदिरा मसाला, 337 पाव, कीमती 24 हजार, कुल शराब 582 पाव, 104 लीटर 760 मिली कुल कीमती 44 हजार की अवैध शराब एवं कार कीमती 7 लाख को मौके से जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। गौरतलब है कि आरोपी मुन्नू और मुलायम पिता पूरन यादव उमर 26 साल निवासी करौंदा थाना क्षेत्र में सक्रिय गुंडा बदमाश है।
उक्त कार्रवाई करने वालों में थाना प्रभारी भानगढ़ निरीक्षक गौरव तिवारी, पीएसआई आशीष कुमारे, प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह, आरक्षक ऋषिकेश भदौरिया,आरक्षक राकेश यादव,आरक्षक बबलू पटेल, आरक्षक विवेक शिव हरे, आरक्षक सूरज शर्मा, आरक्षक छोटेलाल, आरक्षक बंटी, आरक्षक राहुल,आरक्षक दीपक शुक्ला,आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35rjjLR
0 Comment to "बुजुर्ग महिला को अज्ञात जानवर 30 मीटर दूर तक खींचता ले गया, पैर से लेकर गर्दन तक खा लिया"
Post a Comment