पिपलौदा में 24 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा वर्षा, जिले में आलोट ही सामान्य से पीछे
सितंबर के महीने के आखिरी दिनों में भी जिले में सामान्य बारिश का दौर बना हुआ है। हालांकि, ये बारिश कुछ विकासखंडों के लिए अच्छी भी है क्योंकि वे अभी भी सामान्य बारिश से पिछड़े हुए हैं। बीते 24 घंटे में पिपलौदा में 40 मिमी बारिश हो गई है। इसी के साथ अब जिले में सिर्फ आलोट में सामान्य बारिश का कोटा पूरा होना बाकी है।
हमारे जिले की सामान्य बारिश 918.3 मिमी है। हर ब्लॉक के लिए सामान्य बारिश भी 918.3 मिमी ही है। रविवार तक आलोट व पिपलौदा ब्लाॅक सामान्य बारिश से पिछड़े हुए थे। इधर, बीते 24 घंटे में पिपलौदा में 40 मिमी बारिश हो गई। इससे सोमवार को पिपलौदा की कुल बारिश का आंकड़ा 940.0 मिमी पर पहुंच गया। यानी, सामान्य से ज्यादा। वहीं, ताल में अब तक 918.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य के बराबर ही है। ऐसे में अब सिर्फ आलोट ब्लॉक ही सबसे पीछे है, वहां 762.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जिले में अब तक 1034.1 मिमी बारिश
जिले में 24 घंटे में औसत 17 मिमी बारिश हुई है। सोमवार तक कुल बारिश का आंकड़ा 1034.1 मिमी पर पहुंच गया। हालांकि, इस बार पिछले साल से कम बारिश दर्ज की गई है। 2019 में अब तक 1595.6 मिमी बारिश हो गई थी। इस बार पिछले साल से 561.6 मिमी बारिश कम है।
दिन का तापमान 34.2 डिग्री
सोमवार को दिन का तापमान 34.2 डिग्री व रात का तापमान 22.2 डिग्री रहा। रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं हुआ, लेकिन न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री बढ़ गया। रविवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री रहा था। सुबह को आर्द्रता 85 व शाम को 74% रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iWycda
0 Comment to "पिपलौदा में 24 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा वर्षा, जिले में आलोट ही सामान्य से पीछे"
Post a Comment