अब एसी कोच में नहीं लगेगा बेडरोल का 25 रुपए चार्ज; फीडबैक के बाद रेलवे ने जारी किए आदेश

रेलवे अब तक एसी कोच में सफर करने वाले प्रति यात्री से लगातार बेडरोल का किराया 25 रुपए वसूलता रहा। अब जब कर्मचारियों का फीडबैक मिला तो उसे हटाने का निर्णय लिया जा सका। जबकि अकेले भोपाल स्टेशन से ही 25 मई से लेकर अब तक करीब 105 दिनों में 80 यात्रियों ने हर दिन एसी श्रेणी का टिकट लिया और उनसे बेडरोल का चार्ज वसूला जाता रहा।

इस तरह रेलवे भोपाल से विभिन्न ट्रेनों की एसी श्रेणी में सवार होने वाले यात्रियों से ही अब तक 2,10000 रुपए वसूल चुका है। यदि देशभर के विभिन्न स्टेशनों का आंकड़ा देखें, तो यह करोड़ों रुपए तक पहुंचता दिख रहा है। इसके बाद जाकर रेल मंत्रालय के अधिकारियों को बेडरोल का चार्ज हटाने की याद आई और आदेश जारी हो सका।

कोविड-19 संक्रमण के चलते रेलवे ने एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल देना बंद कर रखा है। यह क्रम 25 मई से शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों में भी जारी है। इसके बाद भी रेलवे ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि जो यात्री एसी श्रेणी का टिकट ले रहे हैं, उनसे 25 रुपए हर टिकट पर बेडरोल के लिए जा रहे हैं। हाल ही में जब 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया, तब रेल अधिकारियों को याद दिलाया गया कि इनमें भी बेडरोल नहीं दिए जाएंगे। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में बेडरोल का चार्ज हटाने के आदेश जारी करने को कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3664Fdp

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अब एसी कोच में नहीं लगेगा बेडरोल का 25 रुपए चार्ज; फीडबैक के बाद रेलवे ने जारी किए आदेश"

Post a Comment