स्नातक के लिए रोज 40 मिनट के 3 व्याख्यान हाेंगे
कोरोना संकट के चलते अब स्कूल की तरह कॉलेज के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए कॉलेजों में 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पूरे दो महीने ऑनलाइन क्लासेस लगाई जाएंगी। स्नातक और स्नातकोत्तर के
आकाशवाणी पर कुल 3 घंटे तक प्रसारण होगा। इस दौरान स्नातक के लिए 40-40 मिनट के 3 व्याख्यान और स्नातकोत्तर के लिए 30-30 मिनट के दो व्याख्यान होंगे। चूंकि प्रदेशभर में बीए, बीकॉम और बीएससी तथा एमकॉम, एमए और एमएससी का एक ही सिलेबस है, इसलिए कॉमन लेक्चर जारी किए जाएंगे। बढ़ते संक्रमण के चलते हर क्षेत्र की वर्किंग पर असर हुआ है। अधिकांश काम अब ऑनलाइन तरीके से हो रहे हैं। इस बीच स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने के बाद अब कॉलेजों में भी कक्षाएं ऑनलाइन शुरू करने पर विचार किया गया है। जहां अब छात्रों को आकाशवाणी रेडियो चैनल के जरिए पढ़ाया जाएगा।
जूम एप या गूगल मीट पर लगेंगी कक्षाएं
उच्च शिक्षा के आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ल ने कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई की गाइड लाइन जारी की है। निजी कॉलेजों को स्कूलों की तर्ज पर जूम एप या गूगल मीट के जरिए ऑनलाइन क्लासेस लगाना होगी। रायसेन जिले के सभी शासकीय कॉलेजों सहित प्रदेशभर के स्कूलों को 2 माह तक ऐसे ही पढ़ाई करवाना होगी। अलग-अलग कोर्स की अलग.अलग क्लास के लेक्चर तैयार कराने का जिम्मा सभी स्टेट यूनिवर्सिटी को सौंपा है। हर सप्ताह पढ़ाई की जानकारी अतिरिक्त संचालकों को भेजना होगी। यूजी के हर कोर्स में तीनों वर्ष और पीजी के दोनों वर्ष के छात्रों के लिए अलगण्अलग व्यवस्था होगी। प्रसारण का समय और रेडियो चैनल नंबर अलग से जारी किया जाएगा।
ये भी होगा... ऑडियो में लेक्चर वेबसाइट पर रहेंगे उपलब्ध
ऑनलाइन कक्षाओं के प्रारूप को तय करने के लिए विवि में बैठक भी हो चुकी है। छात्रों तक पढ़ाई की सामग्री पहुंचाने के लिए ऑडियो लेक्चर उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती है। बता दें कि कोविड संकट के चलते कॉलेजों में नया सत्र अब लगभग 3 माह लेट शुरू हो रहा है। पढ़ाई के लिए एक नवंबर से ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी स्टडी मटेरियल सोशल मीडिया से लेकर दूरदर्शन के माध्यम से पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/363zaR5
0 Comment to "स्नातक के लिए रोज 40 मिनट के 3 व्याख्यान हाेंगे"
Post a Comment