खाकरा पुलिया पर लटका ट्राॅला, 2 घंटे लगा रहा जाम

माछलिया घाट के नीचे नेशनल हाईवे के अधूरे निर्माण के हिस्से में आने वाली खाकरा पुलिया पर एक ट्राॅला रेलिंग से टकराने के बाद लटक गया। हादसा रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे हुआ।
ट्राॅला (एमपी-11-एच-0584) लेबड़ स्थिति नेशनल स्टील कंपनी से लोहे की पत्तियां भरकर गुजरात के कूपपाड़ा (राजकोट) जा रहा था। उतार में तेज गति होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और पुलिया के किनारे रेलिंग से टकराकर रुक गया। अगर ट्राॅला थोड़ा और आगे बढ़ता तो पुलिया के नीचे गिर जाता। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। ट्राॅला फंसा होने के कारण पुलिया के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। करीब दो किमी तक जाम लगा रहा। छोटे चार पहिया वाहन निकल सके इतनी जगह बची थी। बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। मौके पर टोल कंपनी के कर्मचारी सूरज भाई व कैलाश आए और क्रेन को बुलाने का प्रयास किया। लेकिन जाम को देखते हुए लोगों की मदद से ट्राले को धक्का लगाकर रिवर्स किया। बमुश्किल ट्राॅला पुलिया से निकल पाया। इसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे यातायात सुचारु हो सका।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tala hanging on Khakra culvert, jammed for 2 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DXyqBv

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "खाकरा पुलिया पर लटका ट्राॅला, 2 घंटे लगा रहा जाम"

Post a Comment