बाड़ी के 3 लोगों की कोरोना से मौत, पर आंकड़ाें में शामिल नहीं

तीन दिन के भीतर कोरोना से बाड़ी के तीन लोगों की मौत हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में अब तक उन्हें स्थान नहीं मिल पाया है। मौत के आंकड़ों को लेकर अधिकारियों का कहना है कि कुछ मरीज सीधे भोपाल चले जाते हैं और वहां पर ही जांच करवाते हैं। इस कारण उनके आंकड़े यहां पर दिखाई नहीं दे रहे हैं।
शुक्रवार को कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं। इनके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1187 पर पहुंच गया है, जबकि 978 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। बाड़ी के एक कांग्रेसी नेता, मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकान लगाने वाला और एक 75 साल के वृद्ध की मौत कोरोना से हो चुकी है। इन तीनों की मौत 22 से 25 सितंबर के बीच है। इनकी मौत हुए दो से तीन दिन का समय हो चुका है।
यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय डाक्टरों को भी है, लेकिन उनकी मौत अब तक सरकारी आंकड़ों में शामिल नहीं हो पाए हैं।

सरकारी आंकड़ों में दर्ज 25 वैसे 28 लोगों की हुई मौत
जिले में कोरोना से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़ों में 25 ही हैं। बाड़ी में हुई 3 मौत इन आंकड़ों में शामिल नहीं है। बरेली के बीएमओ डॉ. गिरीश वर्मा ने बताया कि बाड़ी के तीनों की मौत भोपाल में हुई वे कोरोना के मरीज रहे हैं। यह सीधे भोपाल में जांच करवाने गए थे। इस कारण इनका भोपाल से अपडेशन नहीं आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3442Vip

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बाड़ी के 3 लोगों की कोरोना से मौत, पर आंकड़ाें में शामिल नहीं"

Post a Comment