मनरेगा से तालाब-नाली जैसे आठ काम कराएगा रेलवे, 41 लाख रु. खर्च होंगे

लोगों को रोजगार देने के लिए रेलवे ने अब अपने कामों को मनरेगा से कराने में जाेड़ लिया है। इसके तहत रेलवे 41 लाख 68 हजार की लागत के 8 काम मनरेगा के तहत करवाएगा।
हाल ही में रेलवे ने जिला पंचायत को कुछ कार्यों की लिस्ट के साथ प्रस्ताव भेजा था, कि क्या यह काम मनरेगा से करवाए जा सकते हैं। जिला पंचायत ने कलेक्टर की अनुमति से 8 कामों को मनरेगा से करवाने का निर्णय लिया।
रेलवे ने कोसमी में इंडस्ट्रियल एरिया के रेलवे गेट पर ट्रैक के बगल की नाली के मेंटेनेंस और स्वच्छता का काम देते हुए 15 लोगों को रोजगार देने की शुरुआत की है। अब इस तरह मनरेगा के तहत रेलवे के कामों में भी लोगों को रोजगार की गारंटी मिल सकेगी।
15 लोगों को कोसमी गेट पर मिला है काम : रेलवे ने मनरेगा के तहत काम कराना शुरू कर दिया है। इसके तहत काेसमी रेलवे गेट के पास ट्रैक के बगल की नाली का मेंटेनेंस और स्वच्छता का काम दिया गया है। इसके तहत 15 लाेगाें काे राेजगार दिया जा रहा है।
यह आठ काम होंगे
- मरामझिरी रेलवे गेट क्रॉसिंग के पास 5 लाख 41 हजार की लागत से नाली निर्माण।
- सोनाघाटी अंडर ब्रिज के पास 2 लाख 97 हजार की लागत से तालाब का निर्माण।
- कढ़ाई ग्राम पंचायत के सोनाघाटी में रेलवे ट्रैक के कुछ हिस्से का 6 लाख 69 हजार की लागत से चौड़ीकरण।
- सोनाघाटी अंडर ब्रिज के पास 8 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण।
- टेमनी में रेलवे गेट के पास दो लाख 49 हजार की लागत से नाली निर्माण।
- टेमनी में ईमेंकमेंट के चौड़ीकरण का 4 लाख 58 हजार की लागत का काम।
- 4 लाख सात हजार की लागत से पुलिया निर्माण रेलवे स्टेशन मार्ग ग्राम बरसाली
- 7 लाख 41 हजार की लागत का नाली निर्माण, रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग खेड़ला
41.68 लाख के काम मनरेगा के तहत होंगे
कुल 41 लाख 68 हजार रुपए के 8 काम रेलवे से करवाए जाएंगे। खेड़ला पंचायत के दाे, बरसाली पंचायत का एक, टेमनी के दाे और कढ़ाई ग्राम पंचायत के दाे काम जाे कि रेलवे के थे उन्हें मनरेगा के तहत करवाया जाएगा। मरामझिरी रेलवे गेट क्रासिंग के पास 5 लाख 41 हजार रुपए की लागत से पानी निकासी के लिए नाली निर्माण जैसे काम इसके उदाहरण हैं।
अभी 38 हजार लाेगाें काे मिला है राेजगार
वर्तमान में 556 ग्राम पंचायतों के 552 काम मनरेगा से हाे रहे हैं। शनिवार काे ही 38604 लाेगाें काे मनरेगा के तहत राेजगार मिला। इस तरह मनरेगा के तहत रेलवे के काम भी अब जुड़ने से राेजगार के अवसरों और राेजगार दिवसों की संख्या बढ़ जाएगी। काेराेना काल में बड़ी संख्या में मजदूर बाहर से लाैटे हैं। ऐसे में रेलवे के कामाें काे मनरेगा से जाेड़ने से लाेगाें काे राेजगार मिल सकेगा।
कलेक्टर की स्वीकृति के बाद 8 काम रेलवे मनरेगा में कराएगा
डीआरएम की ओर से हमें प्रस्ताव आया था कि हमारे कुछ काम आप जिला पंचायत के माध्यम से करवा सकते हैं तो उनकी जानकारी भेजें। इसके बाद हमने 8 कामों को कलेक्टर के पास स्वीकृति के लिए भेजा था। मंजूरी मिलने पर मनरेगा से अब रेलवे के 8 काम करवाए जा रहे हैं। इससे रोजगार के ज्यादा अवसर बन सकेंगे।
एमएल त्यागी, सीईओ, जिला पंचायत
अभी 15 लाेगाें काे काम दिया है, आगे संख्या बढ़ेगी
मनरेगा योजना से अब रेलवे के काम करवाए जाने हैं। इसके लिए हमें आदेश मिले हैं। इसी के तहत काेसमी रेलवे गेट के पास नाली की साफ-सफाई और मेंटेनेंस वर्क जैसे काम करवाए जा रहे हैं। इस काम में 15 लाेगाें काे मनरेगा के तहत राेजगार दिया है। इसके साथ ही अन्य काम भी रेलवे के हैं जिन्हें मनरेगा से करवाया जाएगा। रजनीश कुमार रंजन, एडीइईएन, रेलवे
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hbylId
0 Comment to "मनरेगा से तालाब-नाली जैसे आठ काम कराएगा रेलवे, 41 लाख रु. खर्च होंगे"
Post a Comment