युवती का चरित्र हनन करने बनाई फर्जी आईडी , साइबर सेल ने दबोचा आरोपी इंजीनियर को

स्टेट साइबर सेल में एक युवती ने शिकायत देकर बताया कि उसकी फोटो व नाम का दुरुपयोग कर किसी सिरफिरे ने फर्जी फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उस पर उसकी अश्लील फोटो वायरल कर रहा है और फेसबुक के जरिए अभ्रद मैसेज भेज रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जाँच टीम ने पतासाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पेशे से इंजीनियर है और उसने युवती से दोस्ती की पेशकश की थी, जिसे ठुकराए जाने से उसने युवती का चरित्र हनन करने के लिए यह कृत्य करना कबूल किया है। इस संबंध मंे एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच करते हुए फर्जी इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी बंद कराई गयी। वहीं मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी संजय द्विवेदी पिता कमलेश्वर द्विवेदी मउगंज पन्ना को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह युवती को जानता था और उससे दोस्ती करना चाहता था, लेकिन वह राजी नहीं हुई जिसके चलते उसे परेशान करने के लिए उसने यह कृत्य किया है। पेशे से इंजीनियर आरोपी द्वारा इस दौरान कई मोबाइल सिम बदले गए। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उपनिरीक्षक रोशनी नर्रे व आरक्षक आशीष अनुपमा की भूमिका प्रभावी रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35aAp0s
0 Comment to "युवती का चरित्र हनन करने बनाई फर्जी आईडी , साइबर सेल ने दबोचा आरोपी इंजीनियर को"
Post a Comment