मूंदी मंडल में 5 की जगह 10 सेक्टर प्रभारी बनाएंगे, भाजपा प्रत्याशी आज से शुरू करेंगे जनसंपर्क

मांधाता विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को भाजपा की बैठक हुई। करीब 2 घंटे चली बैठक में चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए मूंदी मंडल में 5 के बजाय 10 सेक्टर प्रभारी बनाए जाने का निर्णय लिया। फिलहाल प्रभारियों की नियुक्ति नहीं की गई। मूंदी मंडल की 33 ग्राम पंचायतों में 68 गांव शामिल हैं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के जनसंपर्क वाले गांवों और उनके दौरे कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।

प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा सबसे पहले मांधाता उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद लगातार बैठकों का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसी सप्ताह पुनासा में आमसभा को संबोधित कर सकते हैं। इसमें मूंदी को तहसील बनाने की घोषणा हो सकती है।

इधर भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल शुक्रवार से जनसंपर्क की शुरुआत करेंगे। वे सुबह 10 बजे ग्राम खैगांव, काकरिया, गुयड़ा, बावडिया, जामनिया, इंजलवाडा एवं बोरानी बमोरी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31WFYxJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मूंदी मंडल में 5 की जगह 10 सेक्टर प्रभारी बनाएंगे, भाजपा प्रत्याशी आज से शुरू करेंगे जनसंपर्क"

Post a Comment