मूंदी-खंडवा मार्ग का 5 करोड़ 85 लाख से रिनूअल होगा

सालों से खुदी पड़ी 32 किमी खंडवा-मूंदी सड़क का जल्द कायाकल्प होने वाला है। सड़क रिनूअल को एमपीआरडीसी से स्वीकृति मिलने के बाद दूसरी बार टेंडर हो गया है। इस सड़क पर 5 करोड़ 85 लाख की लागत से रिनूअल डामर कार्य हरदा के ठेकेदार द्वारा किया जाएगा। संभवत: एक माह में काम भी शुरू हो जाएगा। पहले गड्ढे भरे जाएंगे। इसके बाद डामर डालने का कार्य शुरू होगा।
खंडवा-मूंदी रोड सालों से गड्ढाें से पटा हुआ है। 8 महीने पहले मांधाता के पूर्व विधायक नारायण पटेल के प्रयास से एमपीआरडीसी ने पैचवर्क कराया था, लेकिन पहली बारिश में ही पोल खुल गई। गड्‌ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिन्युअल के बाद चालकों को राहत मिलेगी। एमपीआरडीसी के एजीएम प्रतीक शर्मा ने बताया मूंदी से खंडवा सड़क मार्ग के टेंडर खुल गए हैं। हरदा के ठेकेदार द्वारा रिन्युअल किया जाएगा। रिनूअल के पूर्व सड़क के गड्ढे भरे जाएंगे। इसके बाद मार्ग पर डामरीकरण किया जाएगा। संभवत: अक्टूबर से काम शुरू हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 crore 85 lakhs of Mundi-Khandwa road will renew


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/308Ck2r

Share this

0 Comment to "मूंदी-खंडवा मार्ग का 5 करोड़ 85 लाख से रिनूअल होगा"

Post a Comment