लॉकडाउन के बाद से इवेंट इंडस्ट्रीज खतरे में, इवेंट में 500 लोगों की अनुमति दें
लॉकडाउन के बाद से ही इवेंट इंडस्ट्रीज पूरी तरह से धराशायी हो गई है। पूरे प्रदेश में सालभर में दस हजार करोड़ के इवेंट होते हैं और लगभग 1 लाख लोग इससे सीधे जुड़े हैं। इवेंट के लिए 500 लोगों की अनुमति देने की मांग को लेकर सेंट्रल इंडिया इवेंट मैनेजर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद शंकर लालवानी से मिला।
एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि कोराना काल में इवेंट पूरी तरह बंद हो गए हैं। ऐसे में इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों, कैटरिंग व्यवसायियों, डेकोरेशन, ऑडियो विजुअल एक्सपर्ट, मैन पॉवर सप्लायर्स और लोकल आर्टिस्ट के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्तमान में शासन ने केवल 100 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति दी है। ये अनुमति 500 लोगों के हिसाब से की जाना चाहिए। इस दौरान सेंट्रल इंडिया इवेंट मैनेजर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेजेंटेशन दिया और बताया कि किस तरह वे कोविड के मानकों का पालन करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i9mfAx
0 Comment to "लॉकडाउन के बाद से इवेंट इंडस्ट्रीज खतरे में, इवेंट में 500 लोगों की अनुमति दें"
Post a Comment