ड्राइवर-कंडक्टर्स की हड़ताल खत्म, कम सवारियों के साथ आईएसबीटी से बसों ने दर्ज की रवानगी

आईएसबीटी में हो रही बस ड्राइवर-कंडक्टर्स की हड़ताल समाप्त हो चुकी है। सोमवार दोपहर बाद कम सवारियों के साथ आईएसबीटी से नागपुर, कटनी, दमोह, सागर, मंडला, डिण्डौरी, नरसिंहपुर, छतरपुर सहित लगभग हर स्थानों पर एक से दो बसों का संचालन शुरू किया गया।

हड़ताल को लेकर माढ़ोताल थाने में एसडीएम रिषभ जैन, सीएसपी रोहित केशवानी, आरटीओ संतोष पॉल, बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंटू तिवारी, सचिव वीरेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष नसीम बेग सहित अन्य ऑपरेटर्स की मौजूदगी में बसों के ड्राइवर-कंडक्टर्स से आमने-सामने वार्ता हुई। माढ़ोताल टीआई रीना पाण्डे ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझाइश का दौर तकरीबन एक से डेढ़ घंटे चला उसके बाद ड्राइवर-कंडक्टर हड़ताल समाप्त करने राजी हो गए।

मालिकों द्वारा ठगने से नाखुश हैं | अपने ही मालिकों द्वारा ठगी का शिकार होने से ड्राइवर-कंडक्टर्स नाखुश हैं। बस ड्राइवर-कंडक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बस ऑपरेटर्स ने उन्हें धोखे में रखा। शासन को सौंपे माँगपत्र में उन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा, लॉकडाउन पीरियड का मानदेय सहित बीमा कराकर देने की बात कही गई थी।

हकीकत तो यह है कि जब तक बसें नहीं चलेंगी तो उन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा किस तरह मिल सकेगा। ऑपरेटर्स ने अपने कर्मचारियों को गत 5 माह का वेतन तक नहीं दिया। कई दिनों तक उनके परिवार को सिर्फ एक टाइम का भोजन कर गुजर बसर करनी पड़ी।

इधर अब बस ऑपरेटर्स शासन से साढ़े 5 माह का टैक्स माफ करवाने के बाद बसों का किराया बढ़ाने की जिद पर अड़े हैं। कुल मिलाकर बस ऑपरेटर्स को सिर्फ अपनी जेबें भरने से मतलब है उन्हें न तो सवारियों की सहूलियत से कोई लेना देना है और न ही अपने कर्मचारियों की परवाह।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महीनों बाद अपनों से मिलने बसों से रवाना हुए लोग। जाने की खुशी जरूर, लेकिन कोरोना का खौफ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m7NWfB

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ड्राइवर-कंडक्टर्स की हड़ताल खत्म, कम सवारियों के साथ आईएसबीटी से बसों ने दर्ज की रवानगी"

Post a Comment