बारिश थमी, उच्चतम सीमा तक पहुँच गया बरगी बाँध; 422.76 मीटर तक पहुँचा जल, 3 गेट अब भी खुले

बरगी बाँध के कैचमेंट एरिया में बारिश कई दिनों से थमी हुई है, लेकिन बाँध में पानी आने का सिलसिला अब भी जारी है। रविवार के दिन तक बाँध में 422.70 मीटर तक पानी भरा था तो सोमवार की शाम को बाँध अपने उच्चतम सीमा तक पहुँच गया है। बाँध में अब जलस्तर 422.76 मीटर तक पहुँच गया है, गौरतलब है कि यह बाँध की जल ग्रहण क्षेत्र की अधिकतम सीमा है। मण्डला, डिण्डौरी, बम्हनी बंजर, मनोट, मुक्की, मोहगाँव और बरगी नगर कुल 8 स्टेशनों में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है।
जंगली एरिया में जो पानी गिरा है वह अभी लगातार आ रहा है जिससे जलस्तर में यह बढ़ोत्तरी हो रही है। बाँध के 3 गेटों को अभी आधा-आधा मीटर की सीमा तक खोला गया है। इन गेटों और पाॅवर जनरेशन के बाद 1478 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छाेड़ा जा रहा है। इससे उलट बाँध में अभी 576 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले अधिकारियों के अनुसार बाँध के जल को नियंत्रित करने के लिए अभी 3 गेटों को खोले रखा गया है, यदि कुछ दिन और बारिश नहीं हुई तो इनको बंद कर दिया जाएगा।
38 इंच पर लगा ब्रेक, बादल छाते हैं पर बरसते नहीं
शहर में बादल छाते तो हैं लेकिन बरसते नहीं हैं। सोमवार को दोपहर 2 बजे के बाद अचानक से आसमान में बादल छाए, ऐसा लगा तेज बारिश होगी, लेकिन थोड़ी देर की बौछार के बाद आसमान साफ हो गया। उसके बाद उमस ने ऐसा हलाकान किया कि अच्छा खासा इंसान भी खुद को बीमार महसूस करने लगा। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 80 प्रतिशत रही। दक्षिणी-पश्चिमी हवाएँ 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bDjK6R
0 Comment to "बारिश थमी, उच्चतम सीमा तक पहुँच गया बरगी बाँध; 422.76 मीटर तक पहुँचा जल, 3 गेट अब भी खुले"
Post a Comment