बसों की दो दिन में संख्या पांच गुना बढ़ी, 95 से ज्यादा शुरू, ट्रेन के इंदौर-दिल्ली व हावड़ा के लिए रिजर्वेशन 10 से होंगे

इंदौर से चलने वाली बसों की संख्या दो दिन में पांच गुना तक बढ़ गई है। सोमवार को इंदौर से 95 से ज्यादा बसों का संचालन हुआ। बस ऑपरेटर और एसोसिएशन के अनुसार नौलखा बस स्टैंड से 40 से ज्यादा बसें चलीं। वहीं गंगवाल से 10, तीन इमली से 14, जिंसी से 11 और उज्जैन रूट पर 20 बसों का संचालन हुआ। बस ऑपरेटरों का कहना है एक सप्ताह में सभी बसें चलना शुरू हो जाएंगी। दरअसल, इंदौर से शनिवार से बसों का संचालन शुरू हो गया है।

पहले दिन जहां सभी बस स्टैंड से 850 में से मात्र 20 बसें चली थीं, वहीं दो दिन में संख्या 95 से ज्यादा तक पहुंच गई है। बस अॉनर्स एसोसिएशन के संभागीय प्रभारी शिवसिंह गौड़ का कहना है सबसे ज्यादा उज्जैन रूट पर बसें चल रही हैं।

जिंसी बस स्टैंड से 10 से ज्यादा बसों का संचालन
जिंसी बस स्टैंड से सोमवार से बसों का संचालन शुरू हुआ। बस स्टैंड एसोसिएशन के संरक्षक मुजफ्फर हुसैन ने कहा 10 से ज्यादा बसें हातोद, देपालपुर रूट पर चलीं। स्टैंड से 70 से ज्यादा बसों का संचालन होता है। एक सप्ताह में सभी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसी तरह गंगवाल बस स्टैंड से धार, झाबुआ, रतलाम रूट पर 10 से ज्यादा बसें चलीं।

ट्रेन : इंदौर-दिल्ली व हावड़ा के लिए रिजर्वेशन 10 से होंगे

ट्रेनें हुईं शुरू, अब सफाई पर जोर।


इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद रेलवे दो अौर ट्रेन इंदौर-दिल्ली अौर इंदौर-हावड़ा (शिप्रा एक्सप्रेस) ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। इंदौर-दिल्ली ट्रेन 13 से जबकि शिप्रा एक्सप्रेस 12 सितंबर से इंदौर से चलेगी। दोनों ट्रेनों के रिजर्वेशन रेलवे 10 सितंबर से शुरू करेगा।
दरअसल, रेलवे 80 नई ट्रेनों का संचालन देशभर में 12 सितंबर से कर रहा है। इसमें इंदौर की दो ट्रेन शामिल है। रेलवे इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी आने वाले समय में करेगा। हालांकि मुंबई ट्रेन को लेकर रेलवे ने तारीख घोषित नहीं की है।

ऐसा रहेगा दोनों ट्रेनों का शेड्यूल

इंदौर-दिल्ली नियमित चलेगी

  • 12 सितंबर को दिल्ली से ट्रेन रात 10 बजे रवाना होगी। अगले दिन ट्रेन सुबह 11.40 बजे इंदौर आएगी।
  • 13 सितंबर को इंदौर से ट्रेन शाम 4.35 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 6.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इंदौर-हावड़ा सप्ताह में 3 दिन

  • ट्रेन इंदौर से 12 सितंबर से प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को रवाना होगी।
  • ट्रेन हावड़ा से 14 सितंबर से प्रति सोमवार, गुरुवार, शनिवार को रवाना होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गंगवाल बस स्टैंड से 10 बसें चलीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZfSgPI

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बसों की दो दिन में संख्या पांच गुना बढ़ी, 95 से ज्यादा शुरू, ट्रेन के इंदौर-दिल्ली व हावड़ा के लिए रिजर्वेशन 10 से होंगे"

Post a Comment