5 साल से इस गली की नहीं हुई सफाई, शिकायत की तो अनसुना कर दिया

शहर के पीटीसी ग्राउंड स्थित फर्म सोसायटी ऑफिस के पीछे वाली गली की सफाई 5 साल से नहीं हुई है। रहवासी आनंद गुप्ता ने बताया कि गली की सफाई के लिए कई बार निगम अधिकारियों को शिकायतें की जा चुकी है। अफसरों सुनने को तैयार नहीं है।

पिछले दिन भी उन्हें उपायुक्त आरपी श्रीवास्तव को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी थी पर उन्होंने सफाई निरीक्षक से बात करने का कहकर फोन काट दिया। डॉ. अरविंद बोहरे का कहना है कि यह गली पहले आम रास्ता थी, जिसका उपयोग सभी रहवासी करते थे। गंदगी और गड्‌ढ़ों के कारण अब यहां से निकलना बंद कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This street has not been cleaned for 5 years, it is unheard of complaint


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZuVrmY

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "5 साल से इस गली की नहीं हुई सफाई, शिकायत की तो अनसुना कर दिया"

Post a Comment