गला दबाकर हत्या का संदेह क्योंकि कपड़े पहनकर नदी में क्यों नहाएंगे?

देवरी के बहेरिया रामगढ़ गांव के लापता मासूम भाइयों की लाश मिलने के बाद परिजना का राे-राेकर बुरा हाल है। घटना स्थल के आसपास मिले साक्ष्य-सबूत काफी हद तक दाेनाें बच्चाें के अपहरण के बाद उनकी हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं। पता चला है कि अपने गांव से देवरी जाने निकले बच्चाें की साइकिल घर से 7 किमी दूर और नदी से 250 मीटर दूर रामगढ़-मछरिया मार्ग पर मिली।
एक बच्चे की चप्पल, थैला भी मिला। जब बच्चाें के शव मिले ताे उनके शरीर पर कपड़े थे। बच्चाें की गला दबाकर हत्या करने के बाद नदी किनारे झाड़ियाें में फेंके जाने का शक है। पहले यह माना जा रहा था कि बच्चे कहीं नहाते समय नदी में डूब ताे नहीं गए लेकिन साइकिल, चप्पल व थैला इतनी दूर छाेड़कर अाैर कपड़े पहनकर नदी में उतरना इन बाताें काे खारिज करता है। पुलिस जांच कर रही है। शनिवार काे पीएम रिपाेर्ट अाने के बाद स्थिति स्पष्ट हाे जाएगी।

शव बहकर नहीं आए, उसी जगह फेंके गए
नदी के पानी में इतना बहाव नहीं है कि शव बहकर दूर चले जाए। नदी किनारे जिन झाड़ियाें में शव मिले हैं वहीं उन्हें फेंके जाने का संदेह है। शरीर पर निशान न मिलने से गला दबाकर हत्या की अाशंका जताई जा रही है।

3 भाइयों में बड़ा छठवीं व मझला चाैथी कक्षा में था

प्रकाश के तीन पुत्राें में अमन सबसे बड़ा था। वह गायत्री ज्ञान मंदिर में कक्षा छठवीं में अाैर उससे छाेटा अनुज कक्षा चाैथी में पढ़ता था। शव पीएम के लिए ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम नहीं हाे पाया। पुलिस वाहन से शव पीएम हाउस भेजे गए।

फर्स्ट पर्सन : 500 रुपए छीन लिए और मेरे बच्चाें की जान ले ली
गुरुवार काे महालक्ष्मी पूजन करना और पकवान बनाना था। इसलिए धना पिसाने के लिए बेटे अमन और अनुज साइकिल से देवरी गए थे। वे घर से 500 रुपए लेकर गए थे। शाम 5 बजे मुझे पत्नी ने फाेन कर बताया दाेनाें बेटे घर नहीं लाैटे। मैंने परिचित के साथ उनकी तलाश की ताे देररात तक कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह जब साइकिल, थैला, चप्पल रास्ते में मिले, तब देवरी थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई। पुलिस के साथ नदी के आसपास तलाश की ताे दाेनाें की लाश मिली। एक साल पहले रतिराम, पप्पू व सतीश से झगड़ा हुआ था। ये तीनाें मिश्राजी के खेत की रखवाली करते हैं। इन लाेगाें ने मेरे बच्चाें का अपहरण किया और उन्हें मार डाला। बदमाशाें ने मेरे बच्चाें से रुपए भी छीन लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suspicion of strangulation because why wear clothes and bathe in the river?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FmuLhl

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "गला दबाकर हत्या का संदेह क्योंकि कपड़े पहनकर नदी में क्यों नहाएंगे?"

Post a Comment