माेदी के 70वें जन्मदिन पर 70 हम्मालों ने 70 मीटर लंबी चिट्ठी लिखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का 70वां जन्मदिन कृषि उपज मंडी में अनूठे ढंग से मनाया गया। भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती और माेदी का जन्मदिन साथ- साथ मनाया। यहां 70 हम्मालों ने ड्राइंग शीट पर लिखे बधाई संदेश 70 मीटर लंबे सफेद कपड़े पर चिपकाए। इसी प्रकार बाल व युवा कलाकारों ने स्वदेशी सामग्री की मदद से माेदी की विभिन्न भाव मुद्रा वाली पेंटिंग व ड्राइंग बनाईं। पीएम के नाम खिले शुभकामना संदेश भामसं के जिला मंत्री जितेंद्र साेनी, अध्यक्ष अमृत पटेल व अन्य ने कृषि मंत्री कमल पटेल काे साैंपे ताकि वे उन्हें दिल्ली पहुंचा सकें।
विश्वकर्मा जयंती और पीएम माेदी के जन्मदिन के माैके पर भामसं ने गुरुवार काे मंडी में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयाेजित किए। इनमें हम्माल, मजदूर, बाल व युवा कलाकार प्रतिभागी बने। दोपहर 12 बजे 70 हम्माल और बाल व युवा कलाकार मंडी में एकत्रित हुए। हम्मालों व मजदूरों ने ड्राइंग शीट पर बधाई संदेश के रुप में अपने मन के भाव आढ़े तिरछे अक्षरों में लिखे।
बाल कलाकार खुशी साेनी, राशि, रणवीर, कार्तिक, सार्थक, हेतल साेनी, गरिमा, विधि, तरुण ठाकरे, चेतना विश्वकर्मा ने माेदी के विभिन्न भाव बताने वाले चेहरे बनाए। कुकरावद के सतीश गुर्जर व उनकी टीम ने भी माेदी का पाेर्टेट बनाया। कुछ युवाओ ने उनके व्यक्तित्व और व्यवहार पर केंद्रित नारे लिखे। इस दाैरान दिनेश जांगरे, रामशंकर बुनकर, अनीता, अरुणलता दुबे, गंगाचरण दमाड़े, ओमप्रकाश गुर्जर, बंशीलाल ठाकरे, सुनील गाेल्या आदि माैजूद रहे।
- आयाेजन में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयाेग नहीं किया गया। ड्राइंग शीट पर लिखे बधाई संदेश, कविताएं, स्लाेगन, पीएम व भगवान विश्वकर्मा की ड्राइंग काे कपड़े पर स्टेप्लर किया गया। जिसे दिल्ली में पीएम तक पहुंचाने के लिए संघ के पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री कमल पटेल काे साैंपा। मंत्री ने इस पहल की प्रशंसा की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kkFSX0
0 Comment to "माेदी के 70वें जन्मदिन पर 70 हम्मालों ने 70 मीटर लंबी चिट्ठी लिखी"
Post a Comment