पीजी कॉलेज के गेट पर अंकसूची की प्रतियां जलाईं, सांकेतिक भीख मांगी, थाली बजाकर जताया विरोध


भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और युवा कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दोपहर में स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज के गेट पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने सांकेतिक रूप से भीख मांगी, अंकसूची की फोटो कॉपी जलाई और थाली बजाकर विरोध जताया। वहीं भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए।
विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। शिक्षा पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। देश की अर्थव्यवस्था भी चरमरा रही है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास ने कहा कि सरकार को जनता ने चुना है, लेकिन वह काॅरपोरेट घरानों के लिए नीतियां बनाकर काम कर रही है। इसे जीडीपी और देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गई है। युवाओं ने कहा कि पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने हर साल युवाओं को नौकरी का वादा किया था, लेकिन नौकरी के बजाय सरकार का पूरा फोकस निजीकरण पर है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जितू सिरोही, विनोद माणिक, दशरथ नागराज, अजय भाटिया, श्यामलाल, अतुल कटारिया, मनोज, आयुष मेहरा सहित अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33DriDd

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पीजी कॉलेज के गेट पर अंकसूची की प्रतियां जलाईं, सांकेतिक भीख मांगी, थाली बजाकर जताया विरोध"

Post a Comment