जुलाई में 8, अगस्त में 19 पॉजिटिव रोज मिले, सितंबर में 27 से ज्यादा का औसत

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर महीने लगातार बढ़ती जा रही है। जुलाई में शहर में रोज औसतन 8 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए थे। अगस्त में यह आंकड़ा बढ़कर 19 तक पहुंच गया, लेकिन सितंबर के शुरुआती 6 दिनों में ही 164 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
यानी रोज औसतन 27 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वृद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 6 दिनों में ही रिकार्ड 164 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इससे पहले अगस्त महीने में जिले में 607 केस पॉजीटिव मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो सितंबर का महीना कोरोना के मामले में अगस्त से भी भारी हो सकता है।
ग्यारसपुर में 12, विदिशा में मिले 11 मरीज
रविवार को जिले में 28 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज 12 ग्यारसपुर के हैं और 11 विदिशा ब्लॉक के हैं। बासौदा में 3, सिरोंज में 1 और कुरवाई में 1 पॉजीटिव मरीज मिला है। इसके बाद भी लोग भीड़ लगा रहे हैं।
6 दिन में 4384 हजार से ज्यादा जांच: इन 6 दिनों में सैंपल लेने की संख्या बढ़ी है। जिले में 31 अगस्त तक 20319 सैंपल लिए गए थे। वहीं अब 24703 सैंपल लिए गए हैं। इन 6 दिनों में सैंपल की संख्या 4384 हजार से ज्यादा हो गई है।
अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के स्वास्थ्य पर नजर:
क्या आपके घर में 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई है... उनका स्वास्थ्य कैसा है, बुखार या खांसी तो नहीं है... उन्हें शुगर, ब्लड प्रेशर या अन्य कोई पुरानी बीमारी है... इन सवालों के साथ स्वास्थ्य विभाग व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अब घर-घर दस्तक दे रहे हैं। सीएमएचओ डॉ केएस अहिरवार की अपील है कि वे अपने परिवार के सदस्यों की सही जानकारी दें।
31 अगस्त तक जिले में सिर्फ 16 मौतें थीं, लेकिन बीते 6 दिन में 7 हो गईं
जिले में 31 अगस्त तक सिर्फ 16 मौत हुई थीं। वहीं अब कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों की संख्या 23 हो गई है। सिंतबर के 6 दिन में ही 7 मौतें हो चुकी है। इस हिसाब से औसत रोज 1 से ज्यादा मरीज ने दम तोड़ा।
सितंबर में मिले मरीजों की संख्या
दिनांक टेस्टिंग पॉजीटिव
1 सितंबर 850 26
2 सितंबर 855 28
3 सितंबर 810 23
4 सितंबर 837 25
5 सितंबर 697 35
6 सितंबर 368 28
संडे को लॉकडाउन की बंदिश हटी
जिले में भले ही रविवार को रहने वाला लॉकडाउन समाप्त हो गया हो लेकिन गुमास्ता एक्ट की बंदिशें जारी रहेंगी। लॉकडाउन मुक्त रहे अनलॉक-4 के पहले रविवार को कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। लॉकडाउन हटने से ज्यादातर व्यापारियों ने रविवार को अपनी दुकानें खोल ली थीं। लेकिन बाजार में श्रम विभाग की टीम निरीक्षण कर गुमास्ता एक्ट का पालन करने निकली पड़ी।
इस दौरान श्रम विभाग की टीम ने ज्यादातर दुकानदारों को गुमास्ता एक्ट का पालन करने के लिए समझाइश दी। कुछ दुकानदारों के चालान भी बनाए। दरअसल जिन दुकानदारों के गुमास्ता लाइसेंस में रविवार अवकाश लिखा है उन्हें रविवार को दुकानें बंद रखने को कहा गया। हालांकि कई दुकानदार आधी शटर गिराकर अपना कारोबार चमकाने से बाज नहीं आए।
मुख्य बाजार के अलावा शहर के बस स्टैंड, अस्पताल रोड, रामलीला, स्वर्णकार कालोनी, सिविल लाइंस क्षेत्र आदि कई इलाकों में कई दुकानदारों ने दुकानें खुली रखीं। करीब 70 फीसदी तक दुकानें बंद रहीं। जिला श्रम अधिकारी सुधीर कमल ने बताया कि यदि अगले रविवार से यदि कोई व्यापारी जानबूझकर गुमास्ता एक्ट के नियमों का उल्लंघन करता है तो दुकानदारों के चालान बनाने के साथ सीलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F7Ha8F
0 Comment to "जुलाई में 8, अगस्त में 19 पॉजिटिव रोज मिले, सितंबर में 27 से ज्यादा का औसत"
Post a Comment