लो प्रेशर सिस्टम का असर : रात 8.30 बजे तेज बारिश, आज भी रहेंगे आसार

जिले के मौसम में मंगलवार से बदलाव हो गया। दोपहर से रात तक रुक-रुककर बारिश का दौर रहा। शहर में रात 8.30 बजे तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक बारिश का दौर रहा। इधर, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम में यह बदलाव लो प्रेशर सिस्टम के कारण हुआ है। हालांकि, अभी ये सिस्टम हमारे क्षेत्र के करीब नहीं आया है। शहर में दोपहर में बूंदाबांदी हुई तो वहीं, शाम को कुछ देर के लिए बारिश भी हुई। रात में हुई तेज बारिश से मौसम में भी ठंडक घुल गई। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया यह लो प्रेशर सिस्टम छत्तीसगढ़ से होता, मध्यप्रदेश तरफ आ रहा है। बुधवार तक मध्यप्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। रतलाम सहित आसपास तेज बारिश के आसार हैं।
1.5 डिग्री बढ़ा दिन का तापमान : मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री व न्यूनतम 23.7 डिग्री रहा। सोमवार के मुकाबले दिन के तापमान में तो बदलाव नहीं हुआ लेकिन रात का तापमान 1.5 डिग्री बढ़ गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा था।

अब तक जिले में 1034.2 मिलीमीटर बारिश हुई
जिले में 1034.2 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश सैलाना में 1302.0 मिमी हुई है। हमारे जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिमी है। हालांकि, अभी पिछले साल से 593.4 मिमी कम बारिश हुई है। पिछले साल 22 सितंबर तक 1627.6 मिमी बारिश हो गई थी।

एक घंटे बरसात से निचले क्षेत्रों में भराया पानी

पिपलौदा | मंगलवार दोपहर 3.30 बजे से बारिश शुरू हुई जो एक घंटे चली। बारिश में कई निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। जाट मोहल्ला स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर के पास से प्रतापगढ़ सैलाना टू लेन जाने वाले सीमेंट कांक्रीट मार्ग पर करीब 2 से 3 फीट पानी भर गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZZlaEl

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लो प्रेशर सिस्टम का असर : रात 8.30 बजे तेज बारिश, आज भी रहेंगे आसार"

Post a Comment