जिले में 8 नए मरीज मिले, इनमें व्यापारी भी शामिल

जिले में मंगलवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें किशोर (63) पुत्र राधेलाल गर्ग एबी रोड मुरैना, रामश्री (80)पत्नी मवासीलाल सिकरवारी बाजार मुरैना, प्रीती रावत (25) पत्नी संतराम पिपरघान रोड सबलगढ़, मनीषा केवट (22) पत्नी बंटी केवट अटार सबलगढ़] अवलेश (27) पत्नी रामलखन मांगरौल सबलगढ़, सादिक (80) पुत्र असद अली पटीगली के पास संजय कॉलोनी मुरैना, अभिषेक (14) पुत्र शिवराज विवेकानंद कॉलोनी मुरैना, भूरा (40) पुत्र जनवेद आमपुरा मुरैना की रिपौर्ट पॉजिटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jZideC

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जिले में 8 नए मरीज मिले, इनमें व्यापारी भी शामिल"

Post a Comment