न चंबल से पानी मिला न सीतापुर में उद्योग लगे... अब सीएम करेंगे 221 करोड़ के लोकार्पण व 415 करोड़ के भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 और 12 सितंबर को मुरैना जिले में आएंगे। इस दौरान वे 221.59 करोड़ के कामों का लोकार्पण और 414.97 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर हाेने वाले उपचुनाव के लिए यह पूरी जुगत की जा रही है ताकि जनता को आकर्षित कर वोट बटाेरे जा सकें। हालांकि एक हकीकत यह भी है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव की 7 बड़ी घोषणाओं पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।
2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना की सभा में चंबल से पानी लाने, सीतापुर कोरिडोर में नए उद्योग लगाने, चंबल में पर्यटन हब बनाने सहित ऑडिटोरियम के निर्माण की घोषणा व शिलान्यास किए थे। कैलारस, जौरा और सबलगढ़ की चुनावी सभाओं में सहकारी शक्कर कारखाना को शुरू कराने व कैलारस-सबलगढ़ के बीच रक्षा अनुसंधान इकाई की स्थापना के वादे जनता से किए थे लेकिन इनमें से एक भी काम शुरू नहीं हुआ। अंबाह-पोरसा में स्टेडियम के सब्जबाग दिखाए गए लेकिन घोषणा पर 21 महीने बाद भी अमल नहीं हो सका। 2018 के विधानसभा चुनाव की ये घोषणाएं जनता के जेहन में हैं और वह उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों से इन सवालों की जवाब देने पड़ेंगे।

सभाओं में बड़ी चुनावी घोषणाएं कर सकते हैं मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी दौरे के दौरान मुरैना में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणा कराई जा सकती है ताकि मतदाताओं का ध्यान पुरानी घोषणाओं से दूर हो जाए। इसके अलावा बानमोर इंडस्ट्रियल एरिया में श्रमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाेले जाने की घोषणा भी हो सकती है। 12 सितंबर को कैलारस की चुनावी सभा में जौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का किए जाने की घोषणा की संभावना है क्योंकि जौरा में इस बार भाजपा की हालत पतली बताई जा रही है। पोरसा व दिमनी क्षेत्र की चुनावी सभाओं में सीएम अंबाह में पॉलिटेक्निक या कृषि महाविद्यालय खाेलने की घोषणा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह योजना केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की समझाइश के बाद तय की गई है। दबाव बना तो मुख्यमंत्री चौहान कैलारस के सहकारी शक्कर कारखाने को पीपीपी मोड पर चलाने की बात फिर कह सकते हैं। कैलारस के लिए स्वीकृत डीआरडीओ परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाओं पर भी बात हाे सकती है।

लोकार्पण में यह काम भी शामिल
भाजपा की चुनावी तैयारियों को रंग देने के लिए मुख्यमंत्री से 10 व 12 सितंबर की सभाओं में 221.59 करोड़ लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण कराएगी। इसमें 101.41 करोड़ रुपए से तैयार सीतापुर काेरिडाेर का लोकार्पण शामिल है। पिपरसेवा में 55.25 लाख रुपए की लागत से तैयार औद्योगिक परिसर का लोकार्पण भी किया जाएगा। नवीन कलेक्टोरेट से लेकर बानमोर के औरुआ गांव के स्टॉपडैम, मुरैना शहर के जिला पुनर्वास केन्द्र, जिला अस्पताल में 10 बेड के नवीन आईसीयू, पहाड़गढ़ के टप्पा तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण शामिल है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के बजट से बनवाए गए सेंमई, रीझोनी, मांगरौल, सांगौली, जखौना गढ़ी, निमास के हायर सेकेंड्री व हाईस्कूल भवनों को भी लोकार्पित किया जाएगा। पेयजल के क्षेत्र में परीच्छा लघु उदवन सिंचाई से लेकर अगरौता के स्टेडियम के लोकार्पण की तैयारी भी प्रशासन ने कर ली है। आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिहाज से सीएम अंबाह-पिनाहट रोड, शिकारपुर फाटक-बिचोला रोड, दिमनी-जखोना रोड के लोकार्पण की पट्टिकाएं भी तैयार करा ली गई हैं। सीएम के दो दिन के प्रवास के दौरान प्रशासन 221.59 करोड़ रुप लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण कराएगा।

नल-जल योजनाओं के भूमिपूजन होंगे
पोरसा, दिमनी, मुरैना, कैलारस व छैरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाओं में गढ़िया पोरसा, मटियापुरा, खेड़ामेवदा, नावली, इमलिया, हिंगौनाकलां व सुमावली की नल-जल योजनाओं के भूमिपूजन कराए जाएंगे। सुमावली की पेयजल योजना 2.33 करोड़ रुपए की है। पढ़ावली गांव की लघु उदवन सिंचाई योजना लागत 21.02 लाख रुपए का भी भूमिपूजन किया जाएगा। दिमनी में नाला व तालाब समेत बड़ोखर के इंदिरा सरोवर के तालाब के जीर्णोद्धार के लिए भी भूमिपूजन किए जाएंगे। मुरैना, पोरसा से सिहोनियां होते हुए ककनमठ तक 15.05 करोड़ की सड़क का भूमिपूजन होगा। अंबाह में स्टेडियम के शेष काम काे आगे बढ़ाने के लिए 2 करोड़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन प्रस्तावित है।
109 सड़कों का भूमिपूजन भी होगा
विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा के पक्ष में चुनावी वातावरण तैयार करने के लिए प्रशासन ने सीएम के मुरैना प्रवास के दौरान 414.97 करोड़ रुपए के सड़क, नाली व खरंजा निर्माण के 109 भूमिपूजन कराने की तैयारी कर ली है। इसमें अंबाह विधानसभा के लिए 28, सुमावली में 19, दिमनी के लिए 15, मुरैना में 14, जौरा में 17 व सबलगढ़ में चार सड़कें शामिल हैं।​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DHinaR

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "न चंबल से पानी मिला न सीतापुर में उद्योग लगे... अब सीएम करेंगे 221 करोड़ के लोकार्पण व 415 करोड़ के भूमिपूजन"

Post a Comment