थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिला परीक्षा केंद्र में प्रवेश

सोमवार से बोर्ड की पूरक परीक्षा शुरू हुई। इसके लिए प्रवेश से पहले ही विद्यार्थियों को मास्क और फेस कवर लगाने को कहा गया। परीक्षा कक्ष में जाने से पहले थर्मल स्क्रींनिंग कर तापमान देखा गया। हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही उन्हें कमरे में बैठने की अनुमति दी गई। कमरे में भी सोशल डिस्टेंस के साथ दूरी बनाकर बैठाया गया।
सोमवार को कक्षा 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा एक साथ हुई। मंगलवार से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी। कोरोना संक्रमण के बीच हो रही परीक्षा में विशेष सावधानियां रखने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसी के चलते सोमवार को बिना थर्मल स्क्रीनिंग के किसी को भी परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया गया। सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू होना थी, लेकिन 8 बजे से ही विद्यार्थियों को बुला लिया गया। ताकि समय पर उनकी जांच हो सके और व्यवस्थित रूप से कक्षों में पहुंचाया जा सके। पहले दिन संक्रमण के लक्षण वाला एक भी विद्यार्थी नहीं मिला। वहीं कोई नकल प्रकरण भी नहीं बना।
मंगलवार से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू होगी। 22 सितंबर तक सुबह 9 बजे से परीक्षा होगी। इसमें मंगलवार को प्रथम भाषा (विशिष्ट हिन्दी) व अंग्रेजी, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य संस्कृत का प्रश्न पत्र होगा। प्रायोगिक विषय में पूरक प्राप्त छात्रों की परीक्षा उसी दिन सैद्धांतिक प्रश्नपत्र होने के बाद दोपहर में केंद्राध्यक्षों द्वारा ली जाएगी।चार केंद्रों पर 672 दर्ज में 594 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतिक अली ने बताया पूरक परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र बनाए हैं। कक्षा 12वीं के लिए शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या स्कूल, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट स्कूल, शासकीय कन्या उर्दू स्कूल हरीरपुरा और खकनार के उत्कृष्ट स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। दर्ज 672 विद्यार्थियों में से 594 ने परीक्षा दी। 78 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा 10वीं के लिए खकनार का परीक्षा केंद्र बदला गया है। खकनार में गुरुकुल एकेडमी में परीक्षा होगी। कक्षा 10वीं में 1142 विद्यार्थी पूरक परीक्षा देने वाले हैं।

चार केंद्रों पर 672 दर्ज में 594 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतिक अली ने बताया पूरक परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र बनाए हैं। कक्षा 12वीं के लिए शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या स्कूल, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट स्कूल, शासकीय कन्या उर्दू स्कूल हरीरपुरा और खकनार के उत्कृष्ट स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। दर्ज 672 विद्यार्थियों में से 594 ने परीक्षा दी। 78 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा 10वीं के लिए खकनार का परीक्षा केंद्र बदला गया है। खकनार में गुरुकुल एकेडमी में परीक्षा होगी। कक्षा 10वीं में 1142 विद्यार्थी पूरक परीक्षा देने वाले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Admission in examination center after thermal screening


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kiLKQo

Share this

0 Comment to "थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिला परीक्षा केंद्र में प्रवेश"

Post a Comment