चाकू अड़ाकर बदमाशों ने व्यापारी से लूटी रकम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

घोड़ा नक्कास में स्कूटर सवार तीन बदमाशों ने पान मसाला व्यापारी को चाकू अड़ाकर पांच हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों की ये करतूत पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हनुमानगंज पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है।

सोमवार तड़के पांच बजे ये वारदात 48 वर्षीय अशोक विश्वकर्मा के साथ हुई। घोड़ा नक्कास निवासी अशोक घर के पास ही पान की गुमठी संचालित करते हैं। टीआई महेंद्र ठाकुर के मुताबिक वारदात के वक्त वह अपनी दुकान पर जा रहे थे। पूनम लॉज के पास पीछे से स्कूटर पर सवार होकर आए तीन युवक आए। इनमें से दो अशोक के पास उतर गए और तीसरा स्कूटर लेकर चला गया। दो में से एक युवक ने उन्हें चाकू अड़ा दिया और पैसे मांगने लगा।

इस दौरान दूसरा बदमाश अशोक पर पाइप से हमला करने की धमकी देता रहा। घबराए अशोक ने जेब में रखे 4800 रुपए और कुछ चिल्लर निकालकर दोनों को थमा दी। वारदात के बाद दोनों बदमाश पैदल ही घोड़ा नक्कास की ओर फरार हो गए। दहशत में आए अशोक दुकान जाने की बजाए घर पहुंचे फिर बेटे के साथ थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hv8OJW

Share this

0 Comment to "चाकू अड़ाकर बदमाशों ने व्यापारी से लूटी रकम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात"

Post a Comment