116 अफसरों की पदस्थापना दीक्षित एएसपी ट्रैफिक, बैस होंगे एमपी नगर सीएसपी
गृह विभाग ने सोमवार को राज्य पुलिस सेवा के 116 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है। इनमें 17 एएसपी और 99 डीएसपी स्तर के अफसर शामिल हैैं। सूची के अनुसार एआईजी सायबर सेल संदीप कुमार दीक्षित को एएसपी यातायात भोपाल बनाया गया है।
वहीं डीएसपी क्राइम ब्रांच अदिति भावसार को सीएसपी अयोध्या नगर, डीएसपी भोपाल नागेंद्र सिंह बैस को सीएसपी एमपी नगर और डीएसपी सायबर सेल कृष्ण कुमार वर्मा को एसडीओपी बैरसिया की कमान सौंपी गई है। वहीं डीएसपी भोपाल ऋचा जैन को डीएसपी सायबर सेल, डीएसपी अर्चना शर्मा और शुभा श्रीवास्तव को डीएसपी रेल, नेहा गौर को डीएसपी सायबर भोपाल पदस्थ किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hv8Wco
0 Comment to "116 अफसरों की पदस्थापना दीक्षित एएसपी ट्रैफिक, बैस होंगे एमपी नगर सीएसपी"
Post a Comment