पैसेंजर ट्रेनें चलाने 5 लोगों ने दिया धरना

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन एवं रेल संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। स्टेशन के बाहर लगे बरगद के पेड़ के नीचे पांच लोग धरना पर बैठे। जिसमें तीन पुरूष व दो महिलाएं भी शामिल हैं। इस दौरान मोदी रेल बेचना बंद करो, पैसेंजर ट्रेनें जल्द चलाओ के नारे लगाए गए।
खास बात यह है कि ये सभी लोग दमोह नहीं बल्कि सतना, पन्ना व रीवा जिले के हैं। जिनके लिए रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिसमें जीआरपीए, आरपीएफ के अलावा कोतवाली पुलिस के अधिकारी भी शामिल रहे। कुछ सशस्त्र गार्ड भी तैनात किए गए। इस दौरान स्टेशन आने-जाने वाले भी यह देखकर आश्चर्यचकित रहे कि आखिर इतनी अधिक पुलिस यहां पर किसलिए तैनात है।
सागर रेलवे स्टेशन पर देंगे धरना
ईश्वर चंद त्रिपाठी ने बताया कि दमोह में वह 9 एवं 10 दिसंबर को धरना दे रहे हैं। इसे बाद शनिवार को शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद वह सागर के लिए पैदल रवाना हो जाएंगे। जहां पर 16 एवं 17 दिसंबर को रेलवे स्टेशन परिसर में धरना देंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य पैसेंजर ट्रेनों को चलाना है। इसके अलावा पिछले दिनों पन्ना के मडियन गांव में एक युवती के साथ हुई घटना को लेकर भी पैदल मार्च कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3417ieJ
0 Comment to "पैसेंजर ट्रेनें चलाने 5 लोगों ने दिया धरना"
Post a Comment