जिले में 7 नए पॉजिटिव मिले, 14 मरीज ठीक हुए

जिले में बुधवार को 7 केस सामने आए हैं। इसमें 2 महिला मरीज और 5 पुरूष मरीज शामिल हैं। इसमें जबलपुर नाका दमोह से 1, विवेकानंद नगर से 2, किल्लाई नाका दमोह से 1, शक्ति नगर दमोह से 1, दमोह से 1, सिविल वार्ड 8 से 1 मरीज शामिल हैं।

सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी ने बताया अब तक जिले में 2277 से अधिक व्यक्ति कोरोना से निजात पा चुके हैं। इसी क्रम में 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए। इनमें कोविड केयर सेंटर डीसीएचसी वार्ड से 3, इसी प्रकार 11 अन्य मरीजों को छुट्टी दी गई है। अब तक जिले में 2496 पाॅजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 219 केस एक्टिव हैं।

हटा क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया व इससे लगे 100 मीटर परिधि क्षेत्र, बफर क्षेत्र घोषित: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट प्लान जारी करने के उद्देश्य से जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा अंतर्गत दंड प्रक्रिया संहिता 1973 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी द्वारा धारा 144 का आदेश जारी किया गया है।

हटा क्षेत्र में पाए गए कोविड-19 संक्रमण पॉजिटिव केस के घरों को बफर क्षेत्र घोषित करते हुए क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया व इससे लगे वार्ड क्रमांक 2 रामगोपाल जी वार्ड हटा के अवतार सिंह के मकान से घनश्याम सींग के मकान तक, वार्ड क्रमांक 4 जवाहर वार्ड हटा के मुकेश साहू के मकान से सरमन मोदी के मकान तक, वार्ड क्रमांक 15 नवोदय वार्ड हटा के नवोदय विद्यालय परिसर क्वार्टर नंबर 2 से 7 तक तथा हटा तहसील के ग्राम देवरी चौधरी में पॉजीटिव मरीज के मकान से भरत सींग के मकान तक 100 मीटर परिधि के क्षेत्र को बफर क्षेत्र घोषित किया है।

कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी महामारी कोविड-19 एक्ट 2020 अंतर्गत कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए दल भी गठित किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qLWHhI

Share this

0 Comment to "जिले में 7 नए पॉजिटिव मिले, 14 मरीज ठीक हुए"

Post a Comment