स्वदेश बिल्डर नितिन अग्रवाल पर लापरवाही बरतने का केस दर्ज

कोलार रोड में वार्ड-80 की पॉश कॉलोनी पैलेस आर्चेड की दीवार में दबकर हुई चैनू उर्फ मास्टर बरमैया की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोलार पुलिस ने स्वदेश बिल्डर नितिन अग्रवाल को इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोपी बनाया है। पुलिस ने माना है कि ये दूसरा मौका था जब दो महीने में दीवार गिर गई। फिलहाल बिल्डर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

31 अगस्त को तेज बारिश में दामखेड़ा ए-सेक्टर स्थित उक्त दीवार भरभराकर ढह गई थी। चैनू और उनका बेटा इसके मलबे में दब गया था। बमुश्किल दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चैनू ने दम तोड़ दिया था। टीआई सुधीर अरजरिया के मुताबिक नितिन अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QKXq1M

Share this

0 Comment to "स्वदेश बिल्डर नितिन अग्रवाल पर लापरवाही बरतने का केस दर्ज"

Post a Comment