ग्रामीणों को बताएंगे कैसे पानी का सैंपल लेकर उसकी जांच करें, ताकि दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़े,रथ विभिन्न विकासखंडों के जिन गांवों में जाएगा

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की टेस्टिंग कर वहां की जनता को भी पानी का सैंपल लेने और उसकी जांच करने की विधि बताई जाएगी। ताकि वे अपने स्तर से भी समय-समय पर पेयजल की जांच कर सकें। यह सारी कवायद जिले में लोक स्वास्थ एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत होगी।
कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को कोठी पैलेस से अंचलों में पेयजल संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरूकता फैलाने के लिए रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया।
पीएचई ग्रामीण कार्यपालन यंत्री एसके धारीवाल ने बताया कि रथ विभिन्न विकासखंडों के जिन गांवों में जाएगा, वहां के पेयजल स्त्रोतों की केमिकल टेस्टिंग टीम द्वारा की जाएगी। टेस्ट किट आंगनवाड़ी व स्वास्थ केंद्रों पर उपलब्ध करवाई गई है। इसमें ग्राम पंचायतों से अपील की जाएगी कि ग्राम की पेयजल योजना के संचालन-संधारण के लिए ग्राम पेयजल उप समिति का गठन करें। प्रचार रथ को रवाना करने के दौरान सहायक यंत्री सीताराम जांगड़े, निधि मिश्रा, प्रवीण लोकरे आदि मौजूद रहे।
यह भी होगा पखवाड़े के तहत
- नल जल योजना के लिए विभाग में ग्राम पंचायत/ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव भेजे जा सकेंगे।
- जल को व्यर्थ न बहाएं और नलों में टोटी अवश्य लगाएं की दिशा में काम होंगे।
- ग्रामीणजनों को पेयजल स्त्रोत के प्लेटफार्म के आसपास गंदगी न फैलाने और पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए समझाइश दी जाएगी।
- रथ द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांव के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kGK6sa
0 Comment to "ग्रामीणों को बताएंगे कैसे पानी का सैंपल लेकर उसकी जांच करें, ताकि दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़े,रथ विभिन्न विकासखंडों के जिन गांवों में जाएगा"
Post a Comment