बालाघाट व मंडला में प्रकरण दर्ज, मिलर्स की आज से हड़ताल, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया एक-एक मामला, मिलर्स ने बनाई बचाव की रणनीति

राशन दुकानों में पोल्ट्री गे्रड चावल सप्लाई होने के मामले ने सूबे में हलचल मचा दी है। हर तरफ माहौल गर्म है। इस कड़ी में ईओडब्ल्यू ने शनिवार को मिलर्स एवं कथित अधिकारियों पर संयुक्त रूप से एक प्रकरण बनाया, वहीं मंडला में भी दूसरा प्रकरण दर्ज किया। इन सभी को एक ही एफआईआर में शामिल किया गया है। दूसरी तरफ शनिवार को ही बालाघाट में मिलर्स ने एक संयुक्त बैठक की। इस दौरान निर्णया लिया गया कि रविवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। मिलर्स का तर्क है कि इसमें उनका दोष नहीं है।

गलती रखरखाव में हुई है और इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदार हैं। उल्लेखनीय है कि बकरियों को खिलाने वाले चावल को मिलर्स द्वारा सरकारी गोदामों में भण्डारण करने के मामले मेें भाखानि के डिप्टी कमिश्रर विश्वजीत हलधर ने पीएमओ को हुई शिकायत के बाद जांच में 18 मिलर्स के 32 सैम्पल लिए थे, जिसमे 21 सैंपल में 31 हजार क्विंटल धान केटल फिल्ड पाया गया। जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई 40 लाख क्विंटल धान में से 30 लाख क्विंटल धान की कस्टम मििलंग जिले के मिलर्स द्वारा की गई एवं शेष धान मंडला एवं छिंदवाड़ा जिले में मिलिंग के लिए जारी की गई।

मिल मालिक बोले- हमने मापदण्ड के अनुसार दिया चावल, हमारा दोष नहीं
राइस मिल मालिकों की एक बैठक शनिवार को दोपहर स्थानीय सिंधु भवन सभागार में संपन्न हुई जिसमें जितेन्द्र मोनू भगत को संघ का अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष श्री भगत ने बताया कि मिलर्स द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर मापदण्ड के अनुसार चावल दिया गया हैं जिसकी गुणवत्ता निरीक्षक ने भण्डारण के दौरान परीक्षण करके पास किया था। मिलर्स को जबरदस्ती दोषी ठहराया जा रहा हैं । अतएव अनुबंध का पालन न होने पर संपूर्ण मिलर्स आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Case registered in Balaghat and Mandla, Millers strike from today, EOW filed one case each, Millers made rescue strategy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F8UTf8

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बालाघाट व मंडला में प्रकरण दर्ज, मिलर्स की आज से हड़ताल, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया एक-एक मामला, मिलर्स ने बनाई बचाव की रणनीति"

Post a Comment