ऑटाे में सफर कर जाेखिम उठा रहे लाेग

नगर से गांवाें काे जाने वाले ऑटाे में ओवरलाेड सवारियां भरने का सिलसिला जारी है। ऑटाे में 25 से 30 सवारियां बैठाकर ले जाते हैं। नपा के सामने एवं नपा के पीछे पशुबाजार के सामने से ऑटाे चालक सवारियां लेकर जाते हैं। ऑटाे में बैठने वाले लाेग काेविड-19 से बचाव के लिए न ताे मास्क पहनते हैं, न ही साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं।

बुजुर्ग व्यक्ति भी ऑटाे में पीछे लटककर चलते हैं। दाेनाें ओर सवारियां भी लटकी नजर आती हैं। गाैरतलब है कि कई बार ऑटाे पलट चुके हैं जिनमें लाेग घायल हुए हैं। उसके बाद भी लाेग जानजाेखिम में डालकर ऑटाे में सफर कर रहे हैं। काेविड-19 के समय में जान का दाेहरा जाेखिम उठाकर लाेग ऑटाे में सफर कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People are taking risks traveling in Auto


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ZNjfV

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ऑटाे में सफर कर जाेखिम उठा रहे लाेग"

Post a Comment