सांसद की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक, मेडिकल-विक्टोरिया की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा, ठीक करने के दिए निर्देश; निजी अस्पतालों में सीजीएचएस के रेट हों मान्य

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इसमें मेडिकल व विक्टोरिया और निजी अस्पतालों में मरीजों के चल रहे इलाज के संबंध में विचार विमर्श हुआ, इसके साथ ही जो कमियाँ हैं उन्हें कैसे दूर किया जाये इस पर भी चर्चा की गई। कोविड-19 की टेस्ट संख्या बढ़ाने और निजी अस्पतालों में सीजीएचएस की गाइड लाइन मान्य करने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद राकेश सिंह ने मेडिकल कॉलेज सहित सभी शासकीय अस्पतालों के कोविड वार्ड में उपचार की उपलब्ध सुविधाओं के बेहतर इस्तेमाल की बात कही।
सांसद ने सैंपलों की संख्या बढ़ाने और इलाज में किसी तरह की कोताही न बरतने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी कमियों के कारण मेडिकल अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है इसे ठीक करें। उन्होंने कहा कि मरीजों की काउंसलिंग कराई जाये उनसे संवाद किया जाये। निजी अस्पतालों की माॅनीटरिंग व्यवस्था को मजबूत करें और जीवन रक्षक दवायें व चिकित्सा उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। उन्होंने मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की सराहना भी की।
जो अमला कोरोना मरीजों के उपचार में सहयोग नहीं कर रहा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि यदि निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार की दरें तय करने में भी नियम आड़े आ रहे हैं तो सीजीएचएस की गाइड लाइन को ही मान्य किया जाये।
अजय विश्नोई, विधायक
निजी अस्पतालों से कोरोना मरीजों का इलाज पुन: शुरू करने के लिए निजी अस्पताल संचालकों से चर्चा की जाये। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल द्वारा कोरोना मरीजों का उपचार करने से शासकीय अस्पतालों का बोझ कम करने में सहायता मिलेगी।
अशोक रोहाणी, विधायक
मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ विक्टोरिया अस्पताल में भी कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जाये। उन्होंने कहा कि जो कमियाँ दिखाई दे रही हैं उसके पीछे आपसी समन्वय और इच्छाशक्ति का अभाव दिखाई दे रहा है।
इंदू तिवारी, विधायक
सैम्पल की संख्या और बढ़ाये जाने से मरीजों की संख्या बढ़ेगी। लेकिन हमें इसमें चिंता नहीं करनी है। उन्होंने कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार की नई दवाओं की तथा हाईफलो आॅक्सीजन नेजुला की उपलब्धता बढ़ाने पर भी जोर दिया, इसके लिये फंड से राशि दी जायेगी।
तरुण भनोत, विधायक
मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध हो, इस महामारी में आम जनता का भी सहयोग लिया जाये। सभी पक्ष मिलकर इस कार्य में सहयोग करें।
संजय यादव, विधायक
पावर प्वाॅइंट प्रजेन्टेशन से दी जानकारी
पावर प्वाॅइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा ने कोरोना के संक्रमण को रोकने किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, डीन डॉ. प्रदीप कसार, सीएमएचओ डाॅ. रत्नेश कुररिया आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QZv04k
0 Comment to "सांसद की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक, मेडिकल-विक्टोरिया की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा, ठीक करने के दिए निर्देश; निजी अस्पतालों में सीजीएचएस के रेट हों मान्य"
Post a Comment