आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण कर किया पौधरोपण

ग्राम पंचायत पलाश के गांव इमलीपाड़ा, मूंगफली, भैंसा खांदन, बढलीपाड़ा के नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रूपचंद भाभर रहे। नवीन आंगनवाड़ी भवन पर पौधरोपण भी किया। पूर्व सचिव ईश्वरलाल मालवीय, दशरथ भाभर, बंशी, बद्री, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता पंड्या, सीमा शर्मा, भारती भाभर, सुनीता वसुनिया, सोहन गामड़, हीरा चारेल, पिनु बामनिया, अंजू मईड़ा, सहित कई ग्रामीणजन मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kxvVFB
0 Comment to "आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण कर किया पौधरोपण"
Post a Comment