शहर पनाह की दीवार खस्ताहाल, पास बने मकान में हादसे का डर

गली कमाल खां के समीप जा रही शहर पनाह की दीवार खस्ताहाल होकर उखड़ने लगी है। समीप ही रह रहे लोगों को दीवार गिरने का डर है। रहवासी दो-तीन बार एसडीएम से मरम्मत कराने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन मरम्मत तो दूर अभी तक कोई रहवासियों की सुध लेने तक नहीं पहुंचा। शुक्रवार को गली कमाल खां के रहवासियों ने आम आदमी पार्टी के बैनर तले वापस एसडीएम राहुल धोटे के नाम आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की।
आम आदमी पार्टी के जाकिर हुसैन, वरदीचंद ररोतिया ने बताया कि शहर पनाह की दीवार सालों पुरानी होने के कारण खस्ताहाल हो चुकी है। उसके गिरने की आशंका है। ऐसे में बारिश के दिनों में दीवार गिरने से गंभीर हादसा हो सकता है। रहवासियों का कहना है कि दीवार की मरम्मत करवाई जाए ताकि उनके जीवन पर संकट ना आए। उक्त दीवार के संबंध में पूर्व नपाध्यक्ष से भी चर्चा कर मौके का निरीक्षण करवा चुके हैं। दीवार की मरम्मत के लिए पूर्व में भी आवेदन दिए थे लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला।
कृष्णवल्लभ शर्मा, अवैस नूर खान, सोम सारड़ा, भूरू भाई, आकील अंसारी, यूसुफ खान, विजय रारोतिया ने कार्रवाई की मांग की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Rt6vd
0 Comment to "शहर पनाह की दीवार खस्ताहाल, पास बने मकान में हादसे का डर"
Post a Comment