हुसैन टेकरी में बाहरी लोग ना जुटें इसलिए पुलिस की तैनाती
कोविड-19 संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हुसैन टेकरी शरीफ पर 28 सितंबर से शुरू हो रहे 10 दिनी चेहल्लुम की व्यवस्था जुटाना पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती है। वैसे तो प्रशासन ने खंदक और जुलूस समेत चेहल्लुम के सारे बड़े व सार्वजनिक आयोजन निरस्त कर दिए हैं। सिर्फ 50 लोगों की मौजूदगी में हुसैनी मिशन को इमामबाड़ा परिसर में सांकेतिक आयोजन की अनुमति दी हैं लेकिन संक्रमण की रफ्तार यही रही तो संभव है, इसमें भी प्रशासन हस्तक्षेप करे। हर साल पुलिस बल लगता है ताकि बाहर से आने वाले जायरीनों को असुविधा नहीं हो। इस बार अभी से अतिरिक्त पुलिस बल इसलिए लगाया है ताकि बाहरी लोग यहां ना आएं। ये रोक भी सुरक्षा के लिहाज से ही है क्योंकि मौजूदा स्थिति में कोरोना सबके लिए बड़ा खतरा है इसलिए पुलिस की तैनाती कर लोगों को यहां आने से रोका जा रहा है।
आईए थाना व हुसैन टेकरी पुलिस चौकी के बल के अलावा 15 पुलिसकर्मी अन्य थानों से बुलाए गए हैं। ये वे पुलिसकर्मी हैं जो पहले यहां चेहल्लुम में ड्यूटी दे चुके हैं। शनिवार से पुलिस ने टेकरी परिसर में स्थित होटल, लॉज की चेकिंग की। यहां पहले से जो लोग ठहरे हैं उनकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की और यह पता लगाया कि कौन-कब से आया हुआ हैै और वापसी कब होगी। वहीं लॉज व होटल संचालकों को स्पष्ट कह दिया है कि वे बाहरी नए लोगों को ठहरने की अनुमति नहीं दें। आईए थाना प्रभारी जनकसिंह रावत ने बताया आसपास जो गांव है, वहां कई बार चेहल्लुम के दौरान लोग अपने मेहमानों को बुला लेते हैं। उन्हें भी समझाइश दे रहे हैं कि चेहल्लुम अवधि में मेहमान नहीं बुलाएं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ बाहरी ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को भी अनावश्यक जुटने नहीं देंगे ताकि भीड़ ना लगे।
कलेक्टर की तरफ से आयोजन स्थगित के आदेश भी हुए हैं
एक तरफ हुसैनी मिशन द्वारा सीमित संख्या के साथ इमामबाड़ा परिसर में आयोजन की बात कही जा रही है। इसके लिए 50 लोगों की मौजूदगी में सांकेतिक कार्यक्रम करने की अनुमति भी एसडीएम द्वारा 14 सितंबर को दी गई थी। वहीं दो दिन बाद कलेक्टर गोपालचंद डाड की तरफ से एक अन्य आदेश जारी कर नई गाइडलाइन के हवाले से चेहल्लुम आयोजन स्थगित करने के आदेश भी हुए हैं। हालांकि स्थानीय स्तर पर इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं। सीएसपी प्रदीपसिंह राणावत ने बताया हुसैनी मिशन वाले अनुमति की बात कह रहे लेकिन हम एसडीएम से चर्चा करेंगे कि कोविड खतरे को देखते हुए अनुमति पर पुनर्विचार करें। हमारा प्रयास है बाहरी कोई व्यक्ति यहां ना आए। इसलिए पुलिसबल लगा दिया है क्योंकि स्वास्थ्य सुरक्षा ज्यादा जरूरी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNLHuq
0 Comment to "हुसैन टेकरी में बाहरी लोग ना जुटें इसलिए पुलिस की तैनाती"
Post a Comment