बीयू का दावा- अक्टूबर अंत में आएगा परिणाम; काॅपियां कहां जंचेंगीं तय नहीं, रिजल्ट में होगी देरी

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी अंतिम वर्ष और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं होने के बाद अब कॉपी जांचने की प्रक्रिया तय की जा रही है। यह भी आसार हैं कि इस वजह से परीक्षा परिणाम घोषित होने में समय लगे। हालांकि, बीयू प्रबंधन का दावा है कि परिणाम अक्टूबर अंत तक घोषित कर दिए जाएंगे।

बीयू के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 सितंबर को समाप्त हुई थी। इसके बाद छात्रों को दो दिन का समय संबंधित केंद्रों पर कॉपी जमा करने के लिए दिया गया था। लेकिन, दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले कई छात्र इस अवधि में उत्तर पुस्तिकाएं जमा नहीं कर सके थे। इसलिए बीयू ने उत्तरपुस्तिका जमा करने की तारीख बढ़ाकर 19 सितंबर कर दी थी।

अब दो विकल्पों पर विचार

  • सभी उत्तरपुस्तिकाएं विवि में मंगवाई जाएं और इन्हें जांच करने के लिए संबंधित शिक्षकों को सौंपा जाए। इसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जाए। यह प्रक्रिया अपेक्षाकृत लंबी है क्योंकि बहुत से छात्रों ने डाक से कॉपियां भेजी हैं।
  • संबंधित केंद्रों पर ही शिक्षकों को भेजकर कॉपियों की जांच की जाएगी। इसके बाद रिकार्ड को एकजाई कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाए। कॉपी जांचने के बाद इसे विवि में रख लिया जाएगा।

समय लग सकता है
विवि के अधिकारियों का कहना है कि इस बार ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा हुई हैं। डाक से भेजी गई सभी कॉपियां अभी मिलेंगी। इनका मिलान होगा। इसके बाद जांचने की प्रक्रिया शुरू होगी। इधर अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमाेशन मिलना है।

कॉपियां जांचने को लेकर प्रक्रिया तय कर रहे हैं
अंतिम वर्ष का परिणाम जल्द घोषित हो इसके लिए तेजी से काम होगा। कॉपियों को केंद्रों से विवि मंगवाकर रिकार्ड में लेंगे। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी। कॉपियां जमा करने की तारीख भी बढ़ी थी। कॉपी जांचने को लेकर अभी प्रक्रिया तय हो रही है।
- अजीत श्रीवास्तव, प्रभारी रजिस्ट्रार, बीयू



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Zal9f

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बीयू का दावा- अक्टूबर अंत में आएगा परिणाम; काॅपियां कहां जंचेंगीं तय नहीं, रिजल्ट में होगी देरी"

Post a Comment