स्लीपर व जनरल कोच को भी एसी में बदलेगा रेलवे
रेलवे स्लीपर श्रेणी और जनरल कोच को एसी में तब्दील करवाएगा। कोच अपग्रेडेशन के लिए रेलवे ने फिलहाल कपूरथला, भोपाल, रायबरेली और चेन्नई की फैक्ट्रियों को चिह्नित किया है। सबसे पहले इन कोच फैक्ट्रियों में स्लीपर श्रेणी के कोच को एसी में तब्दील करने के लिए प्रोटो टाइप मॉडल बनवाया जाएगा। इस तरह काम की शुरुआत अक्टूबर अंत में की जाएगी और दिसंबर तक 40 स्लीपर श्रेणी के कोच में बदलाव कर लिया जाएगा।
जनवरी में जनरल कोच को एसी में तब्दील करने संबंधी प्रोटो टाइप मॉडल तैयार करवाया जाएगा। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि 2023 तक ट्रेनों में केवल एसी कोच ही रहेंगे। स्लीपर कोच को जब अपग्रेड कर एसी में तब्दील किया जाएगा, इससे बर्थ संख्या 72 से बढ़कर 83 हो जाएगी। इनका नाम शुरुआत में एसी-3 टूरिस्ट क्लास रखा जाएगा। अगले चरण में जनरल कोच को एसी में बदला जाएगा। इससे इनकी सीट संख्या 100 तक हो जाएगी, जो अभी 88 है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZWFm9X
0 Comment to "स्लीपर व जनरल कोच को भी एसी में बदलेगा रेलवे"
Post a Comment