कई अस्पतालों में नहीं एंट्री और एग्जिट के अलग रास्ते, तकनीकी संसाधन भी नहीं, सरकार द्वारा अधिकृत कई अस्पतालों में प्रोटोकॉल के मुताबिक इंतजाम नहीं

राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत याेजना के तहत पंजीकृत शहर के 59 अस्पतालाें को काेविड पाॅजिटिव और संदिग्ध मरीजाें के इलाज के लिए अधिकृत किया है। इन अस्पतालाें के 20 फीसदी बेड (834) कोविड मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व कर, शनिवार से इलाज के निर्देश दिए हैं। लेकिन, इन अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज के इंतजाम और जरूरी संसाधन आईसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार नहीं हैं।

वहीं कुछ अस्पताल ऐसे भी हैं, जिनके संचालक सीधे तौर पर कोविड मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहे हैं। यह खुलासा इन अस्पतालों के नामों की घोषणा के ठीक बाद कुछ प्रमुख अस्पतालों में की गई दैनिक भास्कर की पड़ताल में हुआ है।

कोरोना के इलाज में संस्थान सक्षम नहीं
मंदाकिनी कॉलोनी में श्री विनायक हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत है। राज्य सरकार ने अस्पताल के 20 में से 4 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए हैं। लेकिन, अस्पताल में कोरोना के इलाज के इंतजाम नहीं हैं। डायरेक्टर डॉ. प्रखर सिंहल ने बताया कि संस्थान कोविड मरीजों के इलाज में तकनीकी रूप से सक्षम नहीं है। अस्पताल में मरीजों की एंट्री एग्जिट का रास्ता भी एक है, जो अलग-अलग नहीं हो सकते।

कोविड मरीजों के लिए 7 बेड रिजर्व, वेंटिलेटर सिर्फ एक
प्रभात चौराहे पर ओम हॉस्पिटल में 7 बेड रिजर्व हैं। लेकिन, केवल एक वेंटिलेटर है। यहां कोविड और नॉन कोविड मरीजों की अस्पताल में दाखिल होने और बाहर जाने के लिए अलग-अलग गेट नहीं हैं।

हॉस्पिटल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ नहीं
रायसेन रोड स्थित रोशन हॉस्पिटल में कोविड पेशेंट के इलाज के लिए डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ नहीं हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हर्ष पिड़के कहते हैं कि यहां कोरोना मरीजों के इलाज की सभी जरूरी व्यवस्थाएं जुटाई जाएंगी।

इन 59 आयुष्मान रजिस्टर्ड अस्पतालों में 834 कोविड मरीजों का होगा इलाज
आरोग्य निधि हॉस्पिटल, एबीएम हॉस्पिटल, अक्षय हॉस्पिटल, अनंश्री, अपेक्स हॉस्पिटल, आराधना मेटरनिटी एंड किडनी हॉस्पिटल, अरेरा ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर, बालाजी फ्रेक्चर एंड जनरल हॉस्पिटल, भोपाल केयर, भोपाल मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, केयर इन्फिनिटी, केयर मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल अशोका गार्डन, कॅरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, केयरवेल मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल, चिरायु, मालीपुरा, दीपशिखा, ग्रीन सिटी, गुरु आशीष हॉस्पिटल, जवाहर लाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल, ललित गीतांजलि माकन, एलबीएस, लीलावती मेमोरियल, महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, माहेश्वरी हॉस्पिटल, मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल, मेयो, मिरेकल्स, मोना हॉस्पिटल, माउंट हॉस्पिटल, नागपुर हॉस्पिटल, नर्मदा ट्रामा सेंटर, नवजीवन, निरामय, नोबल मल्टी स्पेशिएलिटी, ओम हॉस्पिटल, आर्थोकेयर, पालीवाल हॉस्पिटल , पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, पुष्पांजलि सुपर स्पेशिएलिटी, आरआर हॉस्पिटल, आरए स्टोन एंड सर्जिकल केयर, राजदीप , आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, रोशन हॉस्पिटल, रुद्राक्ष मल्टी स्पेशिएलिटी, सहारा फ्रेक्चर एंड जनरल हॉस्पिटल, सर्वोत्तम हॉस्पिटल, श्री शुभ हॉस्पिटल, श्री विनायक हॉस्पिटल, श्री साईं हॉस्पिटल, शुभ हॉस्पिटल, सिद्दांता रेडक्रास, सिल्वर लाइन हॉस्पिटल भोपाल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल, तृप्ति मल्टी स्पेशिएलिटी एंड ट्रामा सेंटर, वैष्णों मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल विधाता मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल

अस्पताल इलाज से इनकार करें तो यहां करें शिकायत

  • कोविड कंट्रोल रूम : 0755 - 2704201
  • कोविड हेल्पलाइन : 104
  • आयुष्मान भारत एमपी : 18002332085


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्री विनायक हॉस्पिटल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bNNQoz

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कई अस्पतालों में नहीं एंट्री और एग्जिट के अलग रास्ते, तकनीकी संसाधन भी नहीं, सरकार द्वारा अधिकृत कई अस्पतालों में प्रोटोकॉल के मुताबिक इंतजाम नहीं"

Post a Comment