लोगों को घर में गीले कचरे से जैविक खाद बनाने के लिए जागरूक करेगी नपा, महिलाओं को भी मिलेगा प्रशिक्षण

घर से निकले गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर घराें में उपयाेग करने के लिए नपा लाेगाें काे जागरुक करेगी। नगरपालिका ने कचरा निस्तारण के लिए नई कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत महिलाओं के सहयोग से गीले कचरे की घर पर ही जैविक खाद तैयार की जाएगी। वहीं सूखे कचरे का निस्तारण नपा की ओर से किया जाएगा। ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे का निस्तारण करना नपा के लिए बड़ी चुनौती रहा है। इससे निपटने के लिए नपा ने यह प्लान किया है। नपा लाेगाें काे जागरुक करेगी। जागरुक लाेगाें के सहयोग से प्रत्येक वार्ड में महिलाएं गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करेंगी। गीला कचरा जैसे भोजन, फल-सब्जियां आदि के अवशेष से जैविक खाद तैयार की जाएगी और सूखा कचरा जैसे बोतल, प्लास्टिक, पॉलीथिन आदि को री-साइकिल के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाएगा। खाद तैयार करने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण देने का काम भी नपा करेगी।

यह है प्लानिंग : सरकार की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना को क्रियान्वित करने के लिए पालिका ने इस नई कार्य योजना पर काम शुरू करने वाली है। लोग गीले कचरे को बाहर न फेंके इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। इसके अलावा शहर के जितने भी सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस हैं उन्हें अपने यहां के कचरे का निस्तारण स्वयं करने के लिए जागरूक किया जाएगा। वे अपने यहां कंपोस्ट पिट बनाकर गीले कचरे को वहां डंप करें, ताकि उसकी जैविक खाद बनाई जा सके।

यह हाेगा लाभ : यदि उक्त योजना सही से धरातल पर उतर गई तो इसके कई लाभ होंगे। नगर में साफ-सफाई का माहौल बनेगा, स्वच्छता रहेगी। कचरे का निस्तारण हो पाएगा। जैविक खाद बिक्री कर महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा। सड़क व कॉलोनियों की नालियां कचरे के कारण बंद नहीं होंगी। जब गीले कचरे का घर पर ही निस्तारण होगा तो नपा के लिए सूखे कचरे का निस्तारण करना आसान होगा।

इस काम को करने के लिए महिलाओं का सहयोग लिया जाएगा। अभी उन्हें जैविक खाद बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। लोग गीला कचरा घर पर ही रखें वहीं उसका निस्तारण किया जाएगा। सूखे कचरे को नपा पहले की तरह ही उठा ले जाएगी।- माधुरी शर्मा, सीएमओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mgLsvp

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लोगों को घर में गीले कचरे से जैविक खाद बनाने के लिए जागरूक करेगी नपा, महिलाओं को भी मिलेगा प्रशिक्षण"

Post a Comment