वन विभाग ने नदी किनारे से हटवाए लॉलीपॉप और चॉकलेट के पैकेट्स

चिखलार की नदी में पुरानी चॉकलेट और लॉलीपॉप फेंके जाने का मामला उजागर करने के बाद वन विभाग का अमला नदी पर जांच के लिए पहुंचा और मामले की छानबीन की। डीएफओ पुनीत गोयल के आदेश और रेंजर सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में वन विभाग के कर्मचारियों की टीम यहां पहुंची। नदी के किनारे बड़ी मात्रा में लॉलीपॉप और चॉकलेट के पैकेट्स मिले। इसके बाद मजदूरों को बुलवाकर फावड़ों से लॉलीपॉप और चॉकलेट के पैकेट्स को बोरों में भरवाया गया। चिखलार पुलिया से लेकर नदी के आगे तक के हिस्सों में छानबीन की और बहकर गए हुए पैकेट्स उठवाए। बोरों में यह कचरा भरकर यहां से 6 किलोमीटर दूर स्थित नपा के गोठाना ट्रेंचिंग ग्राउंड पर फिंकवाया गया।
रेंजर सचिन गुप्ता ने बताया कि चिखलार की नदी से लॉलीपॉप और चॉकलेट्स के पैकेट्स हटवाए हैं। इस बारे में छानबीन की जा रही है कि ये पैकेट्स किसने फेंके थे। दोषी की पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी। इस क्षेत्र में वन कर्मचारियों को तैनात भी किया गया है कि वे स्टेट हाईवे- 43 पर बंदरों को किसी भी किस्म की खाद्य सामग्री देने से रोके। जिससे कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हो।
भास्कर ने उठाया था मामला : भास्कर ने 11 सितंबर को एक साल से अधिक पुरानी चॉकलेट और लॉलीपॉप के डिब्बे चिखलार नदी में फेंके शीर्षक से खबर प्रकाशित करके इस मामले को उजागर किया था। इसके बाद वन विभाग का अमला इसे हटवाने के लिए पहुंचा और जंगल में पर्यावरण प्रदूषित कर रहा कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32oX2N7
0 Comment to "वन विभाग ने नदी किनारे से हटवाए लॉलीपॉप और चॉकलेट के पैकेट्स"
Post a Comment