शहर में दिनभर रिमझिम, भैंसदेही में आधा घंटा तेज बारिश, 5 ब्लॉकों में कोटा हुअा पूरा

शहर में शुक्रवार को दिन भर रिमझिम और भैंसदेही में आधा घंटे तेज बारिश हुई। वहीं आने वाले पांच दिनों तक जिले में बारिश होने के आसार हैं। जिले में 4 इंच बारिश हाेने पर जल्द ही औसत बारिश का आकड़ा पूरा हो जाएगा। जिले में अब तक 39 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग ने 12 से 14 सितंबर तक बैतूल जिले में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं 15 से 16 सितंबर तक हल्की बारिश होगी। जिले के पांच ब्लॉकों में औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है, जबकि पांच ब्लॉक पिछड़ गए हैं।
सावन सूखा जाने के बाद भादो लगते ही जिले में भारी बारिश हुई। गुरुवार को एक इंच से अधिक बारिश होने के बाद शुक्रवार को भी शहर में दिन भर रिमझिम बारिश जारी रही। इधर भैंसदेही में दोपहर 3.30 बजे से आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। जिले की औसत बारिश 43 इंच है। इसके लिए महज चार इंच की जरूरत है। मौसम वैज्ञानिक विजय पराड़कर ने बताया जिले में 12 से 16 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। इस बीच 12 से 15 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। 15 से 16 सितंबर तक हल्की बारिश होगी।
5 ब्लॉक में बारिश का कोटा पूरा : जिले के घोड़ाडोंगरी, मुलताई, चिचोली, भैंसदेही तथा भीमपुर में औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है। इन ब्लॉकों में 43 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि बैतूल, शाहपुर, प्रभातपट्टन, आमला तथा आठनेर ब्लॉक में औसत बारिश के पीछे है। बैतूल में 35.54 इंच, शाहपुर में 38.96, प्रभातपट्टन में 24.11, आमला में 39.16 तथा आठनेर में अब तक 27.39 इंच बारिश हुई है। वहीं घोड़ाडोंगरी में 45.17, चिचोली में 49.74, मुलताई में 44.72, भैंसदेही में 45.90 तथा भीमपुर में 44 इंच बारिश हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Day-long rain in the city, half an hour of heavy rain in Bhainsdehi, quota completed in 5 blocks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RjVq0A

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शहर में दिनभर रिमझिम, भैंसदेही में आधा घंटा तेज बारिश, 5 ब्लॉकों में कोटा हुअा पूरा"

Post a Comment