हाथठेले वाले को हटा दिया, मार्किंग पोल लगा दिए, लेकिन अतिक्रमण अब भी बरकरार

शहर के कटरा बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की मुहिम शुक्रवार को ठंडी पड़ गई। ट्रैफिक पुलिस ने यहां मार्किंग पोल लगाकर अपना काम कर लिया है, तो निगम का रवैया भी सुस्त नजर आया। वाहन सड़कों पार्क होते रहे। नगर निगम टीम ने भी पिछले दो दिनों से यहां कोई कार्रवाई नहीं की। केवल एक वाहन चौकी के पास लाकर खड़ा कर दिया है, जो केवल अधिकारियों के इशारे पर काम करता है। इसकी वजह से दो दिन पहले तक खाली-खाली सा नजर आने वाला तीन बत्ती से पुलिस चौकी तक के फुटपाथ पर फिर दुकानें लगने लगी।
दुकानों के बाहर जामते हैं सामान
दरअसल, इनमें से कुछ दुकानदार वे हैं, जिनकी दुकान सड़क से लगी हुई हैं। फिर भी अपना सामान वे दुकानों के बाहर ही जमाते हैं। अगर अभी इन पर ध्यान नहीं दिया गया तो एक बार फिर स्थिति जस की तस हो जाएगी। खास तौर पर गौर भवन से चौकी तक के हिस्से में दुकानें फुटपाथ पर ही लग रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RfzzYa
0 Comment to "हाथठेले वाले को हटा दिया, मार्किंग पोल लगा दिए, लेकिन अतिक्रमण अब भी बरकरार"
Post a Comment