थाना प्रभारी की आईडी हैक कर लोगों से मांगे रुपए
एएसपी के बाद अब हैकरों ने देवनगर थाना प्रभारी गिरीश दुबे की फैसबुक आईडी हैक हो गई है। हैकर ने मैसेंजर के माध्यम से उनके परिचितों और मित्रों को मैसेज भेजकर किसी से 15 हजार तो किसी से 50 से 60 हजार रुपए तक की राशि मांगी है। हालांकि देवनगर थाना प्रभारी ने अपनी फेसबुक आईडी पर पहले से ही लोगों को सचेत रहने संबंधी वॉल डाल रखा था। जब उनके परिचितों के पास राशि मांगने संबंधी मैसेज आए तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर गिरीश दुबे को फोन लगाकर आईडी हैक होने की जानकारी दी। यह बात जानकारी में आने के बाद श्री दुबे ने साइबर सेल में शिकायत की है। हालांकि कोई भी परिचित उसकी ठगी का शिकार नहीं हुआ है। परिचितों ने हैकर की बातों को नजर अंदाज कर दिया और किसी ने भी उसके बताए खातों में कोई राशि नहीं डाली है। मित्रों ने आईडी हैक होने की जानकारी दी तो उन्हें मामले को साइबर सेल में दे दिया है।
रायसेन एएसपी की फेसबुक आईडी भी हो चुकी है हैक
अगस्त के महीने में रायसेन के एएसपी अमृत मीणा की फेसबुक आईडी भी हैक कर उनके रिश्तेदारों से राशि की मांग की गई थी। उन्होंने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को स्वयं फोन लगाकर हैकर की बातों में नहीं आने को कहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RUcafi
0 Comment to "थाना प्रभारी की आईडी हैक कर लोगों से मांगे रुपए"
Post a Comment