बाइक में लगी आग, पानी डालकर बुझाई

सुल्तानगंज से भोपाल लौट रहे एक युवक की बाइक में खरबई बस स्टॉफ के पास आग लग गई। बाइक में यह आग तारों में शार्ट सर्किट होने से लगी थी, जिससे पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने पानी डालकर बुझा दी।
खरबई चौकी प्रभारी बीरबल ने बताया कि शिवनगर भोपाल निवासी शेर सिंह प्रजापति सुल्तानगंज से अपनी भाभी की तेरहवीं के बाद भोपाल लौट रहा था। खरबई के पास पानी गिरने लगा तो उसने बाइक को खड़ी कर किक मारी तो बाइक में आग लग गई। आग लगते ही शेरसिंह और उसका साला बाइक छोड़कर दूर जाकर खड़े हो गए। देखते ही देखते बाइक तेजी से जलने लगी। इसके बाद वहां मौजूद लोग पानी लेकर आए और बाइक पर पानी डालकर आग को बुझाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bike caught fire, extinguished by pouring water


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RV8BFM

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बाइक में लगी आग, पानी डालकर बुझाई"

Post a Comment