कोरोना के 21 मरीज मिले 928 स्वस्थ होकर घर लौटे
जिले भर में कोरोना वायरस अब बेकाबू होता जा रहा है। रोजाना कहीं न कहीं पर कोरोना के मरीज मिल रहे है। बुधवार को भी कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं।
इनके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1147 पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 25 लोग अपनी जान गवां चुके है। हालांकि 928 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर भी लौट आए हैं। इस तरह रिकवरी रेट 80 फीसदी चल रहा है, जो प्रदेश भर में सबसे अच्छा बताया जा रहा है। मंगलवार को उदयपुरा में कोरोना के पांच नए मरीज मिले है, जिनमें वार्ड दो में 45 साल का पुरुष, वार्ड 6 में 35 साल की महिला, वार्ड 12 में 25 साल का युवक, वार्ड 12 में एक 23 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जबकि खिरिया गांव में एक 35 साल की महिला भी संक्रमित पाई गई है। वहीं सलामतपुर में भी छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
लापरवाही बरत रहे लोग
जिले भर में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है, लेकिन इस समय सुरक्षा बरतने के स्थान पर लोग लापरवाह नजर आ रहे है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री का कहना है कि मास्क ही वैक्सीन के रुप में लोगों को कोरोना महामारी से बचा कर रख सकता है । मास्क 90 फीसदी तक संक्रमण रोकने में कारगर साबित हो रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/303iQMA
0 Comment to "कोरोना के 21 मरीज मिले 928 स्वस्थ होकर घर लौटे"
Post a Comment