निगम के विदाई समारोह में नहीं आया पार्षद गब्बर, घर में छिपा, पकड़ा गया

सिग्नल बस्ती का पार्षद गब्बर जाटव, जिसके घर से 2 दिन पहले सिटी कोतवाली टीआई अजय चानना ने 1.60 लाख की अवैध शराब सहित भाई मनोज जाटव व उसके दोनों बेटों अंकित व लक्की को गिरफ्तार किया था, उसे कोतवाली पुलिस ने प्लान-1 व प्लान-2 बनाकर धर दबोचा। दरअसल 7 सितंबर को नगर निगम में शाम 4 बजे पार्षदों का विदाई समारोह था। यहां पुलिस को उम्मीद थी कि गब्बर आएगा, लेकिन वह नहीं आया तो पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। जहां गब्बर बैठा मिल गया तो पुलिस ने उसे धर दबोचा।
टीआई अजय चानना ने बताया कि गब्बर 2 दिन से अपने घर से फरार था। इसी दौरान नगर निगम ने पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने पर विदाई समारोह रखा, जिसमें शहर के सभी 47 वार्डों के पार्षदों को आना था। हमें उम्मीद थी कि गब्बर इसमें आएगा, इसलिए हमारा फोर्स तैयार था। लेकिन प्लान-बी के तहत हमने उसके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी थी। इसी दौरान गब्बर को हमने धर दबोचा।

2 अप्रैल के मामले में भी आरोपी है पार्षद
यहां बता दें कि पार्षद गब्बर जाटव 2 अप्रैल में हुए दंगों में भी आरोपी है। उसके खिलाफ सिटी कोतवाली में 2 केस डायरियां पेंडिंग हैं। ऐसे में सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले में भी परामर्श ले रही है कि इन आरोपो में उसकी गिरफ्तारी दिखानी है या नहीं। क्योंकि 2 अप्रैल का मामल राजनीतिक दावपेच में उलझा हुआ है।यहां बता दें कि पार्षद गब्बर जाटव 2 अप्रैल में हुए दंगों में भी आरोपी है। उसके खिलाफ सिटी कोतवाली में 2 केस डायरियां पेंडिंग हैं। ऐसे में सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले में भी परामर्श ले रही है कि इन आरोपो में उसकी गिरफ्तारी दिखानी है या नहीं। क्योंकि 2 अप्रैल का मामल राजनीतिक दावपेच में उलझा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Councilor Gabbar did not attend the farewell ceremony of the corporation, hidden in the house, caught


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hg1xh0

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "निगम के विदाई समारोह में नहीं आया पार्षद गब्बर, घर में छिपा, पकड़ा गया"

Post a Comment