सिंथेटिक मिल्क केक पकड़ा

मिठाई की दुकानों पर सप्लाई के लिए धौलपुर से मुरैना ले जाए जा रहे 14 हजार रुपए कीमत के मिल्क केक को सरायछोला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।
मंगलवार की दोपहर 2 बजे सरायछाेला पुलिस ने थाने के सामने वाहन चेकिंग पाइंट लगाया। भारी वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार ने चेकिंग के बीच से निकलने की कोशिश की तो थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर ने स्कूटी को रोक लिया और सिपाहियों से कहा कि चेक करो कि पैक्ड सामान क्या है। सिपाहियों ने स्कूटी की पिछली सीट पर लदे सामान समेत पैरदान में रखे सामान को चेक किया तो उसमें मिल्क केक रखा पाया। मिल्क केक परिवहन को लेकर पुलिस ने स्कूटी सवार युवक प्रदीप पुत्र रामगोपाल शर्मा 28 साल निवासी न्यू हाउसिंग कालोनी मुरैना से मिल्क केक के बिल मांगे तो वह पेश नहीं कर पाया। इस हाल में पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता को उनकी टीम के साथ मौके पर बुला लिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सरायछोला पहुंचकर मिल्क केक के सैंपल लिए हैं। अफसरों को आशंका है कि धौलपुर से लाया जा रहा मिल्क केक सिंथेटिक है और उसे बाजार में असली मिल्क केक के रेट की तुलना में कम रेट में खपाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fep84P

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सिंथेटिक मिल्क केक पकड़ा"

Post a Comment