गांजा और शराब तस्करी रोकने के लिए डीआईजी ने किया थानों को अलर्ट

शहर में लगातार बढ़ रही गांजे और शराब की तस्करी को रोकने के लिए डीआईजी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि वे लगातार चेकिंग करवाएं। अपना नेटवर्क इलाकों में मजबूत करें। साथ ही बीट की खुफिया टीम को भी सक्रिय करें। जो अफसर ज्यादा अवैध पदार्थ पकड़ेगा, उसे इनाम भी दिया जाएगा।
डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से अचानक शहर में नशे के कारोबार में बढ़ोतरी हुुई है। शहर में शराब की बिक्री के लिए भी तस्कर सक्रिय हुए हैं। हालांकि पुलिस ने भी लगातार कार्रवाई करते हुए कई तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शराब पकड़ने के लिए सूचना तंत्र को भी सक्रिय किया है। इसके अलावा गांजे को लेकर भी शहर में कई जगह छापामार कार्रवाई चल रही है। अब थानों पर निर्देश दिए हैं कि वे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को बढ़ाएं। जो थाने अच्छा काम करेंगे, उन्हें इनाम मिलेगा। इसके उलट यदि किसी की लापरवाही या मिलीभगत पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए हर थानेदार के अलावा उनके अफसरों को भी सचेत किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FhJRnL
0 Comment to "गांजा और शराब तस्करी रोकने के लिए डीआईजी ने किया थानों को अलर्ट"
Post a Comment