ट्रेनों में सीटें खाली, तुरंत हो रहा रिजर्वेशन, तत्काल टिकट की आवश्यकता ही नहीं


कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण रेलवे नियमित ट्रेनें चलाने पर निर्णय नहीं ले पा रहा है। अभी जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं उनमें पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। गौंडवाना स्पेशल ट्रेन को छोड़ दिया जाए तो कामायनी एवं रीवांचल एक्सप्रेस में दमोह स्टेशन से रोजाना 40 से 50 यात्री ही सफर कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर शनिवार से शुरू हुई दयोदय एवं क्षिप्रा एक्सप्रेस के लिए भी दमोह से पर्याप्त यात्रियों नहीं मिल रहे हैं।
इन दोनों ट्रेनों में बीते 10 सितंबर से शुरू हुए रिजर्वेशन के दौरान अब तक 300 यात्रियों ने ही रिजर्वेशन कराया है। स्थिति यह है कि इन ट्रेनों में सीटें खाली जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के रोज नए मामले सामने आने के बाद यात्री सफर करने से बच रहे हैं।

जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गौंडवाना एक्सप्रेस में जरूरी भीड़ नजर आ रही है। क्योंकि लॉकडाउन में अपने घर वापस लौटने वाले मजदूर अब जिले में काम न मिलने की वजह से दोबारा दिल्ली, गुडगांव, नोयडा के लिए लौटने लगे हैं। लेकिन अन्य ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि जब तत्काल बुकिंग काउंटर से एक भी तत्काल टिकट की बिक्री नहीं हो रही है। रेलवे के रिजर्वेशन केंद्र पर लोग रिजर्वेशन टिकट तो ले रहे हैं, लेकिन तत्काल टिकट के लिए कोई भी नहीं पहुंच रहा। जिसका प्रमुख कारण यह है कि ट्रेनों में सीटें खाली होने की वजह से आसानी से रिजर्वेशन हो जाते हैं, इसलिए लोगों को तत्काल टिकट की आवश्यकता ही नहीं पड़ रही है।

रेलवे स्टेशन पर लगाई जाएगी तीसरी हाईमास्ट लाइट, चारों ओर होगा उजाला

लाइट के पोल आए, जल्द शुरू होगा लाइट का काम

दमोह रेलवे स्टेशन परिसर में तीसरी हाइमास्ट लाइट लगाई जाएगी। जिसके पोल दमोह पहुंच गए हैं। जल्द ही लाइट लगाने का काम चालू हो जाएगा। दरअसल अभी तक दमोह स्टेशन परिसर में दो हाइमास्ट लाइट लगी हैं। जिसमें एक पुराने साइकिल स्टैंड के पास, दूसरी आरक्षण केंद्र के सामने है। जिससे इस क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी रहती है।
लेकिन मालगोदाम के सामने सुलभ कांप्लेक्स एवं रेलवे के नवनिर्मित रेस्ट हाऊस के सामने तीसरी हाइमास्ट लाइट लगाई जाएगी।

जिससे इस क्षेत्र में कहीं पर भी अंधेरा नहीं रहेगा। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन से ओवर ब्रिज जाने वाले मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है। बीते साल एक ऑटो चालक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी।

इसके दो साल पहले अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी ढाई साल की बच्ची को उठाकर ले गया था। तभी से रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए अधिकारियों के समक्ष रेल संघर्ष समिति द्वारा हाइमास्ट लाइट लगाने की मांग की जा रही थी। जिसकी मंजूरी मिलते ही अब यहां पर इसके पोल आ गए हैं। आगामी समय में इसका काम चालू हो जाएगा।


पोल आ गए हैं
रेलवे माल गोदाम के पास हाइमास्ट लाइट लगाई जानी है। जिसके पोल आ चुके हैं। जल्द ही लाइट लगाई जाएगी।
- जेएस मीणा, स्टेशन प्रबंधक दमोह

शुरू हुई दयोदय, क्षिप्रा आज आएगी
जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस शनिवार से शुरू हो गई। गाड़ी संख्या 02281 जबलपुर-अजमेर-दयोदय रोजाना रात 11.40 बजे एवं गाड़ी संख्या 02281 अजमेर-जबलपुर सुबह 5.20 बजे दमोह पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दमोह में सुबह 8.48 बजे एवं गाड़ी संख्या 02912 हावड़ा-इंदौर स्पेशल ट्रेन दमोह में दोपहर 2.35 बजे पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Seats in trains are vacant, instant reservation, no need for Tatkal ticket


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hrx4Nc

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ट्रेनों में सीटें खाली, तुरंत हो रहा रिजर्वेशन, तत्काल टिकट की आवश्यकता ही नहीं"

Post a Comment